राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी ,नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित राजद परिवार के नेताओं ने नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ से हुई मौत पर कहा कि डबल इंजन सरकार आम जनों की सुरक्षा की बजाय अपने प्रचार -प्रचार में लगी हुई है
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, सांसद डॉ मीसा भारती, पूर्व मंत्री श्री तेज प्रताप यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री जयप्रकाश नारायण यादव, डॉ कांति सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा, राज्य सभा सांसद श्री संजय यादव,राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव, सैयद फैसल अली, श्री बिनु यादव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डाॅ0 सुनील कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह, डॉ तनवीर हसन, श्री सुरेश पासवान, श्री शिवचंद्र राम,प्रदेश के प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू, प्रदेश कोषाध्यक्ष मो कामरान,प्रदेश मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव, विधान पार्षद कारी मो शोहैब, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद सहित राजद परिवार के अन्य नेताओं ने नई दिल्ली स्टेशन पर अव्यवस्था एवं भगदड़ के कारण हुई असामयिक मौत पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। और सरकार से मृतकों के आश्रितों को मुआवजा तथा घायलों का समुचित इलाज कराए जाने की मांग की है।
नेताओं ने आगे कहा कि इतने सरकारी संसाधनों के बावजूद भगदड़ में श्रद्धालुओं की जाने जा रही है तथा डबल इंजन सरकार इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की लीपापोती तथा प्रचार प्रसार करने में व्यस्त है। आमजनों तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के बजाय वीआईपी लोगों की सुविधा और उनकी विशेष व्यवस्था तक ही सरकार सीमित है। रेलवे के द्वारा सुरक्षा में बरती गई लापरवाही और रेलवे के द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के उपाय नहीं किए जाने के कारण ही इस तरह की घटनाएं हुई है। इस घटना पर रेल मंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए ,और तत्काल उन्हें अपने पद से हट जाना चाहिए। साथ ही भगदड़ की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने और इसमें दोषी और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।
राजद परिवार इस दुख की घड़ी में मृतकों के परिवार के साथ हमदर्दी का इजहार करते हुए परिवार को दुख सहने की सहनशक्ति प्रदान करने और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है।
दूसरी ओर बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव सह विधायक श्री रणविजय साहू ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में समस्तीपुर जिला के ताजपुर प्रखंड के कोठिया निवासी विजय साह उम्र 45 वर्ष, इनकी पत्नी कृष्णा देवी उम्र 40, वर्ष और नतनी सुरुचि कुमारी जिनकी उम्र 15 वर्ष जिनकी बीती रात मौत हो गई थी।आज पीड़ित परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त प्रकट किया। साथ ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार से उचित मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिये जाने की मांग की।
0 Response to "राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी ,नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित राजद परिवार के नेताओं ने नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ से हुई मौत पर कहा कि डबल इंजन सरकार आम जनों की सुरक्षा की बजाय अपने प्रचार -प्रचार में लगी हुई है "
एक टिप्पणी भेजें