जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स बैठक हुई।
पटना, मंगलवार, दिनांक 18.02.2025ः जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स बैठक हुई। इसमें खरीफ विपणन मौसम, 2024-25 में विकेन्द्रीकृत अधिप्राप्ति व्यवस्था अंतर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से धान अधिप्राप्ति में प्रगति की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को लक्ष्य के अनुसार लगभग शत-प्रतिशत उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा आगे भी अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 1,89,631.865 मे.टन धान का क्रय किया गया है जो कुल लक्ष्य का 98.82 प्रतिशत है। विगत वर्ष यह उपलब्धि 88.54 प्रतिशत थी। जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष कुल 27,417 किसानों से धान क्रय किया गया जबकि विगत वर्ष 26,597 किसानों से धान क्रय किया गया था। एसएफसी को सीएमआर आपूर्ति भी गत वर्ष से ज्यादा है। विगत वर्ष यह 973 लॉट था जो इस साल 1,097 लॉट है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस अच्छी उपलब्धि के लिए प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला-स्तर के संबंधित सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों ने बेहतर कार्य किया है। सभी बीसीईओ लगातार समितियों के कार्यों का पर्यवेक्षण करते रहे। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों द्वारा सफलतापूर्वक अनुश्रवण किया गया। जिला-स्तरीय पदाधिकारियों यथा जिला सहकारिता पदाधिकारी ने लगातार ध्यानपूर्वक कार्य किया। अपर जिला दंडाधिकारी (आपूर्ति) विभाग के निदेशों के अनुसार नियमित तौर पर अनुश्रवण कर रहे थे। जिलाधिकारी ने कहा कि ये सभी अधिकारी बधाई के पात्र हैं।
------------------------------
धान अधिप्राप्ति से संबंधित आँकड़ेः- पटना जिला में कुल चयनित पैक्सों/व्यापारमंडल की संख्या 265 है जिसमें 252 पैक्स तथा 13 व्यापार मंडल है। अधिप्राप्ति वर्ष 2024-25 अंतर्गत धान की बिक्री हेतु 50,579 किसानों द्वारा ऑनलाईन निबंधन किया गया है जिसमें 22,279 रैयत एवं 28,300 गैर-रैयत है। जिला का धान उत्पादन 7,16,245.02 मे.टन है। सांकेतिक धान खरीद का लक्ष्य 1,91,893 मे.टन है। कुल 265 सक्रिय समितियों के माध्यम से ऑनलाईन पंजीकृत कुल 27,417 किसानों से 1,89,631.865 मेट्रिक टन धान क्रय किया गया है। क्रय किए गए धान का मूल्य 2,300+25 रुपया/क्विंटल की दर से कुल भुगतेय राशि 4,40,89,40,861.25 रुपये के विरूद्ध 24,895 किसानों को 3,98,90,38,258.50 रुपये भुगतान किया गया है।
-------------------------------
डीएम डॉ. सिंह द्वारा क्रय किए गए धान के विरूद्ध किसानों को राशि के भुगतान किए जाने की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया गया तथा किसानों के लंबित राशि का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से 48 घंटे के अंदर करने का प्रबंध निदेशक, पाटलिपुत्र को-ओपरेटिव बैंक, पटना को निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में किसी भी किसान का भुगतान लंबित न रहे।
जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को निदेश दिया कि सीएमआर की प्राप्ति भी सफलतापूर्वक करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि धान अधिप्राप्ति की अंतिम तिथि 15.02.2025 निर्धारित थी। उन्होंने पदाधिकारियों को निदेश दिया कि ऑनलाईन प्रदर्शित क्रय किए गए धान की मात्रा का विभाग की मार्ग-दर्शिका के अनुसार भौतिक सत्यापन प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में विभाग को अविलंब समर्पित करें।
डीएम डॉ. सिंह ने सभी संबद्ध पदाधिकारियों को धान अधिप्राप्ति कार्य के हरएक चरण में सजग एवं तत्पर रहने का निदेश दिया है।
0 Response to "जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स बैठक हुई।"
एक टिप्पणी भेजें