माननीय मंत्री श्री नीरज कुमार सिंह, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहार ने नव नियुक्त कनीय अभियंताओं के गैर आवासीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया
माननीय मंत्री श्री नीरज कुमार सिंह, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहार ने नव नियुक्त कनीय अभियंताओं के गैर आवासीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया एवं जलापूर्ति व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण पर दिया जोर।
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अंतर्गत सभी नव नियुक्त कनीय अभियंताओं का आज ज्ञान भवन, पटना में माननीय मंत्री जी द्वारा नव नियुक्त कनीय अभियंताओं के गैर आवासीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर माननीय मंत्री ने कहा कि पानी के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग इस दिशा में अहम भूमिका निभाता है।
उन्होंने सभी कनीय अभियंताओं से आग्रह किया कि वे राज्य में जल आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए तत्परता से कार्य करें साथ ही, उन्होंने नल के जल को जन-जन तक पहुंचाने और इसके प्रति जनता में जागरूकता बढ़ाने पर विशेष बल दिया, ताकि लोग सुरक्षित पेयजल का उपयोग करें और इसकी विश्वसनीयता स्थापित हो।
माननीय मंत्री ने सभी अभियंताओं को जलापूर्ति से संबंधित कार्यों के त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए और उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वहन अच्छे व्यवहार एवं संस्कारों के साथ करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर माननीय मंत्री ने नव नियुक्त अभियंताओं को रोजगार प्रदान करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया और कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
0 Response to "माननीय मंत्री श्री नीरज कुमार सिंह, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहार ने नव नियुक्त कनीय अभियंताओं के गैर आवासीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया"
एक टिप्पणी भेजें