
राज्य के सभी 8053 ग्राम पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है
*-राज्य के सभी 8053 ग्राम पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है, पंचायत सरकार भवन में पंचायत स्तर के कर्मियों के लिए आवास का निर्माण भी कराया गया है।*
पंचायती राज विभाग के द्वारा सभी जिलों के जिला पदाधिकारी को भेजे गए पत्र जिसका पत्रांक 1551एवं दिनाँक 25/01/2025 के माध्यम से सूचना दिया गया है कि वैसे सभी ग्राम पंचायत जहाँ पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जा चुका है, वैसे सभी ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव को पंचायत सरकार भवन में रहने हेतु निदेशित किया गया है।
उक्त लेटर में बताया गया है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-कार्यपालक पदाधिकारी एवं प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी को यह दायित्व होगा कि पंचायत सरकार भवनों में पंचायत सचिव को रहने हेतु निदेशित करें। इसके साथ ही पंचायत सरकार भवनों में नहीं रहने वाले पंचायत सचिवों पर अनुशासनिक कार्रवाई करें।
इसके साथ ही वैसे सभी ग्राम पंचायत जहाँ पंचायत सरकार भवन निर्मित नहीं है। वहाँ पदस्थापित पंचायत सचिवों को निदेशित किया गया है कि वह अपने पदस्थापन वाले पंचायत के क्षेत्र में अपने आवासीय व्यवस्था सुनिश्चित करें।
बिहार ग्राम पंचायत ( सचिव की नियुक्ति, अधिकार एवं कर्तव्य) नियमावली 2011 की कंडिका- 10(4) के प्रावधानों के अनुसार पंचायत सचिव को एक से अधिक ग्राम पंचायतों के प्रभार होने के मामले में कार्यपालक पदाधिकारी पंचायत समिति संबंधित ग्राम पंचायतों के मुखिया को सूचना देते हुए प्रत्येक सप्ताह के उन दिनों को नियत करेगा जिस दिन वह किसी विशिष्ट ग्राम पंचायत पंचायत में उपस्थित रहेगा एवं उसी ग्राम पंचायत में अपनी उपस्थिति दर्ज करेगा/करेगी।
0 Response to "राज्य के सभी 8053 ग्राम पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है"
एक टिप्पणी भेजें