521 मद्य निषेध सिपाहियों के सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध के पद पर वेतनमान सहित उच्चतर प्रभार

521 मद्य निषेध सिपाहियों के सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध के पद पर वेतनमान सहित उच्चतर प्रभार


मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा आज 521 मद्य निषेध सिपाहियों को सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध के पद पर वेतनमान सहित उच्चतर प्रभार देने का आदेश निर्गत कर दिया गया है। ऐसे मद्य निषेध सिपाही जिनकी सेवा 7 वर्ष पूर्ण हो चुकी थी एवं विहित योग्यता धारित करते थे, उन्हें आयुक्त उत्पाद, श्री रजनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित स्क्रीनिंग समिति जिसमें सामान्य प्रशासन विभाग के प्रतिनिधि, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नामित अनुसूचित जाति के प्रतिनिधि/अल्पसंख्यक के प्रतिनिधि, विभागीय आंतरिक वित्तीय सलाहकार एवं उप सचिव शामिल थे, द्वारा समीक्षोपरान्त उच्चतर प्रभार का आदेश निर्गत किया गया। सभी योग्य मद्य निषेध सिपाहियों को नियमानुसार उच्चतर प्रभार प्राप्त हो गया है। मद्य निषेध सिपाहियों को उच्चतर प्रभार देने से रिक्त हुए पदों पर नियुक्ति हेतु शीघ्र ही रोस्टर क्लियरेन्स कर अधियाचना सामान्य प्रशासन विभाग को प्रेषित किया जायेगा। उच्यतर प्रभार प्राप्त पदाधिकारियों का पदस्थापन शीघ्र ही उपर्युक्त स्थानों पर किया जायेगा।

0 Response to "521 मद्य निषेध सिपाहियों के सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध के पद पर वेतनमान सहित उच्चतर प्रभार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article