"स्वामी ज्योतिर्मयानंद आश्रम" में योग, ध्यान, भजन, कीर्तन और मेडिवर्शल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन

"स्वामी ज्योतिर्मयानंद आश्रम" में योग, ध्यान, भजन, कीर्तन और मेडिवर्शल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना (सारण),  18 फरवरी 2025 :: 

स्वामी ज्योतिर्मयानंद सरस्वती की जन्म स्थली "स्वामी ज्योतिर्मयानंद आश्रम", श्री डुमरी बुजुर्ग, नयागांव, सोनपुर, सारण में योग, ध्यान, भजन, कीर्तन आदि का आध्यामिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और पटना के मेडिवर्शल मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के टीम के द्वारा निः शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया था तथा इनर व्हील क्लब के सदस्यों द्वारा आश्रम स्थित स्कूल के बच्चों के लिए लॉन्च बॉक्स, नाश्ता सामग्री, सौंदर्य एवं अन्य उपयोगी प्रसाधन आदि वितरित किया गया; साथ ही साथ आश्रम के लिए पंखा और नगद सात हजार की राशि भी दान स्वरूप प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा गुरु वंदना से हुआ। गुरु के भजन स्वरूप गुणगान मुंगेर के स्वामी रितेश मिश्र और रूपेश मिश्र द्वारा गाया गया। स्वामी रितेश मिश्र के द्वारा योग अभ्यास तथा योग के विभिन्न आयामों के व्यवहारिक स्वरूप को भी बताया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ सतीश कुमार सिन्हा, पूर्व अधीक्षक, सदर अस्पताल, आरा ने कहाँ कि विगत कई वर्षों से मैं और मेरा परिवार इस आश्रम से जुड़ा हुआ है। स्वामी जी का आशीर्वाद हमलोगों को किन्हीं न किन्हीं माध्यम से मिलता रहा है। इस अवसर पर संस्था के सचिव विमल कुमार, पूर्व आईपीएस ने कहाँ कि हमलोगों के द्वारा इस तरह का आयोजन समय समय पर होता रहता है। जीवन का लक्ष्य मोक्ष प्राप्त करना है, इसी उद्देश्य से जीवन को स्वामी जी के उद्देश्य को समर्पित है।

उक्त अवसर पर संस्था के ट्रस्टी एवं अंतर्राष्ट्रीय समन्वयक अवधेश झा ने कहाँ कि "स्वामी का एक संदेश है 'सभी कर्मों का अंत, समस्त संताप और पीड़ा की समाप्ति और अनंत आनंद की प्राप्ति ही मुक्ति है।' और उस मुक्त अवस्था का दर्शन, वह गुरु कर सकता है, जो स्वयं उस अवस्था में है। इसलिए, जीवन का सांसारिक और आध्यात्मिक लक्ष्य दोनों निर्धारित है, अज्ञानतावश हमें सांसारिक लक्ष्य की पूर्ति तो करते जाते हैं; लेकिन आध्यात्मिक उद्देश्य भूल जाते हैं। गुरु आध्यात्मिक उद्देश्य की प्राप्ति के लिए ही है और यह हमलोगों का परम सौभाग्य है कि हमलोगों को ऐसे ब्रह्म निष्ठ गुरु प्राप्त हैं।

कार्यक्रम में मुख्य उपस्थिति में इनर व्हील क्लब के सदस्यों में विमला सिन्हा, पूनम सिन्हा, अनीता सिन्हा, मधु वर्मा, सुधा जी, रत्ना जी आदि तथा रेणु कुमार, योगी रजनीश, निशांत कुमार, तूलिका, टी त्यागरजन, मदन कुमार आदि उपस्थित थे। संस्था द्वारा सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया।
                   ----------

0 Response to ""स्वामी ज्योतिर्मयानंद आश्रम" में योग, ध्यान, भजन, कीर्तन और मेडिवर्शल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article