कार्यस्थल पर कार्यरत कामगारों के स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं कल्याण को लेकर हुआ संवाद का आयोजन
श्रम संसाधन विभाग, बिहार के माननीय मंत्री श्री संतोष कुमार सिंह और सचिव श्री दीपक आनन्द के निदेशानुसार आज दिनांक 18 फरवरी, 2025 को M/S Carriage Repair Workshop हरनौत, सिरचन्दपुर , हरनौत, नालंदा में कार्यस्थल पर कार्यरत कामगारों के स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं कल्याण से संबंधित विषय पर संवाद स्थापित किया गया।
इस संवाद का उद्देश्य कार्यरत कर्मियों एवं नियोक्ता कंपनियों के बीच बेहतर सामंजस्य बैठाकर कार्यों का निष्पादन कराना है। विभागीय निदेशानुसार वैसे कारखाने जहाँ 1000 से अधिक कामगार नियोजित हैं, वहां ऐसे संवाद का कराया जाना अनिवार्य है।
उक्त संवाद में कामगारों से उनकी समस्याओं के बारे में सुनकर नियमानुसार निराकरण हेतु प्रबंधन से विमर्श किया जाता है। साथ ही इस संबंध में प्रबंधन द्वारा आवश्यक कार्रवाई करने हेतु आश्वासन भी दिया जाता है। विदित हो कि इस तरह के संवाद कामगारों के हितार्थ सही साबित हो रही है, जहाँ कामगार अपनी बातों और मांगों को बेझिझक नियोक्ताओं के समक्ष रख पाते हैं।
0 Response to "कार्यस्थल पर कार्यरत कामगारों के स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं कल्याण को लेकर हुआ संवाद का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें