नाला उड़ाही के बाद 24 घंटे के अंदर किया जायेगा सिल्ट उठाव

नाला उड़ाही के बाद 24 घंटे के अंदर किया जायेगा सिल्ट उठाव

 *पदाधिकारियों द्वारा बेउर मोड़ से नंदलाल छपरा तक पैदल बाइपास नाले का किया गया निरीक्षण*

पटना- 27 फरवरी 2025 

शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए निरंतर कार्य किये जा रहे है। मॉनसून पूर्व नाला उड़ाही निरंतर की जा रही है। इसके साथ ही *नगर आयुक्त एवं पदाधिकारियों द्वारा नाले का पैदल भ्रमण कर जमीनी स्तर पर कार्य की जांच की जा रही है। निरीक्षण के क्रम में पैदल बेउर मोड़ से लेकर मीठापुर सम्प हाउस से श्री निवास टावर, नंदलाल छपरा मोड़ तक न्यू बाईपास नाले की नाला उड़ाही, सिल्ट उठाव एवं सफाई की जांच की गई।* नगर आयुक्त द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी, कंकड़ाग अंचल को उड़ाही के उपरांत नाले के किनारे जहाँ-जहाँ सिल्ट रखा गया है उसे अविलम्ब हटवाने का निदेश दिया गया। साथ ही नगर आयुक्त महोदय द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी, कंकड़बाग अंचल को न्यू बाईपास नाले के छूटे हुए अंश लगभग 1050 मी0 जो मेट्रो निमार्ण गतिविधियों एवं अन्य कारणों से नहीं की जा सकी उसकी उड़ाही भी अविलम्ब कराने का निदेश दिया गया।

*निरीक्षण के क्रम में की गई बिन्दुवार जांच*

*नूतन राजधानी अंचल*

निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त द्वारा देखा गया कि *बायपास पर सीएनडी वेस्ट जगह जगह है जिसे हटाने एवं बायपास को सीएडी वेस्ट मुक्त करने का निर्देश दिया गया।*
*- दो पुलवा एवं तीन पुलवा के पास युरिनल प्वाइंट को तोड़ने का निर्देश दिया गया। गौरतलब है कि यह युरीनल ध्वस्त अवस्था में है।*

*- मीठापुर के रास्ते में कई जगह कचरा नजर आया, इसकी सफाई करने का निर्देश दिया गया।*

*- नगर आयुक्त द्वारा 4 कर्मीयो को सफाई नहीं करने के कारण स्पष्टीकरण किया गया।*

*कंकड़बाग अंचल*

1. कमला उत्सव हॉल के निकट पूर्व के *खुले नाले का प्रवाह मेट्रो के द्वारा पिलर कास्टिंग एवं अन्य निमार्ण के करण पूणर्तः बद कर दिया गया है एवं बॉक्स नाले के माध्यम से मिठापुर सम्प हाउस के द्वारा पम्प आउट किये गऐ जल का निस्सरण हो रहा है।* मेट्रो के प्रतिनिधि एवं अन्य अभियंताओं को बड़े हयूम पाईप डालकर प्रवाह को सुगम करने का निदेश दिया गया।

2. जगदम्बा टाईलस के निकट *नाले के प्रवाह को डाइवर्ट करने हेतु एक हयूम पाईप डाला गया है। उपस्थित मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रतिनिधि एवं बुडको के अभियंता को संयुक्त रूप से इसका समाधान अविलम्ब करने हेतु निदेश दिया गया।* साथ ही नगर आयुक्त महोदय द्वारा नाले की चैड़ाई बढाने/समान्य करने का निदेश दिया गया।

3. ओम फोर्टिस के *पूरब पिलर संख्या-81 से रामलखन पथ तक नगर निगम के द्वारा नाले की उड़ाही कर सिल्ट को निकाला गया है। नगर आयुक्त द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी, कंकड़बाग अंचल को अविलम्व सिल्ट हटाने का निदेश दिया गया है* एवं पीलर संख्या-81 तक नाला उड़ाही भी अबिलम्ब पूर्ण करने का निदेश दिया गया।

4. चागंड़ मोड़ के निकट रामकृष्णा नगर *मेट्रो स्टेशन क्षेत्र के निकट नाले के किनारे तथा बीचो-बीच दो-तीन बिजली का पोल है, जिसके ऊपर हाई टेंशन तार गुजर रहा है। निरीक्षण के क्रम में कार्यपालक अभियंता, ककड़बाग प्रमण्डल, को संबंधित बिद्युत अभियंताओं से समन्वय स्थापित कर पोलो को तथा बिजली के तारो को हटवाना* सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। 
5. मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के निमार्ण गतिविधियों के कारण 90 फीट रोड से लगभग 100 मी0 पूरब तक नाले की उड़ाही नहीं हो पाई है। 

6. नन्दलाल छपरा के निकट न्यू बाईपास नाले का जल वर्तमान में एक *बड़े कल्वर्ट के माध्यम से बाईपास के दक्षिण बादशाही पैन में जा रहा है। पूर्व के तीन अन्य निकासी बंद पाया गया तथा उक्त तीन निकासी के मुहाने पर सिल्ट जमा पाया गया।* इसे मैनुअल कराने का निर्देश  दिया गया। 

7. आर्यभट विश्व विद्यालय से मौलाना महजरूलहक तक मेट्रो रेल कॉरपोरेश्न के द्वारा बॉक्स नाले को ध्वस्त कर दिया गया है। जिसके कारण कंकड़बाग अंचल के *वार्ड संख्या-29,30, एवं 32 के कुछ क्षेत्रों के जल का निस्सरण मीठापुर सम्प हाउस तक नहीं हो रहा है। मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रतिनिधियों को अविलम्ब ध्वस्त बॉक्स नाले का निमार्ण* कराने का निदेश दिया गया। 

निरीक्षण के दौरान वार्ड 17 एवं वार्ड 18, वार्ड 46 के पार्षद, अपर नगर आयुक्त एवं कार्यपालक  पदाधिकारी, कंकड़बाग अंचल के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। निरीक्षण के समय मेट्रो रेल के प्रतिनिधि, बुडको अभियंता, कंकड़बाग प्रमंडल, पटना नगर निगम के अभियंता, सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी, नगर प्रबंधक एवं मुख्य सफाई निरीक्षक उपस्थित थे।

0 Response to "नाला उड़ाही के बाद 24 घंटे के अंदर किया जायेगा सिल्ट उठाव"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article