प्राधिकरण के तत्वावधान में भूकंप सुरक्षा रैली का आयोजन
एन.सी.सी. के सैकड़ों बच्चे हुए शामिल, जिलों में जन-जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक व पपेट शो
पटना, 20 जनवरी 2025: बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में 15 जनवरी से 28 जनवरी, 2025 के बीच मनाए जा रहे भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा के तहत दिनांक 20 जनवरी, 2025 को राजधानी पटना में भूकंप सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। एन.सी.सी. उड़ान के सहयोग से आयोजित यह रैली राम मनोहर राय सेमिनरी, खजांची रोड पटना से सुबह 11 बजे प्रारंभ हुई। बाकरगंज होते हुए गांधी संग्रहालय, गांधी मैदान में सम्पन्न हुई। रैली में सैकड़ों की संख्या में एन.सी.सी. के कैडैट और विद्यार्थी शामिल थे।
गांधी संग्रहालय में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में प्राधिकरण के माननीय सदस्य श्री पी. एन. राय, माननीय सदस्य ई. श्री नरेंद्र कुमार सिंह, माननीय सदस्य श्री प्रकाश कुमार, सचिव मो. वारिस खान (भा.प्र.से.), प्राधिकरण के सलाहकार ( तकनीकी ) श्री बी के सहाय, श्री आनन्द विजेता, श्री विनय कुमार समेत राज्य आपदा मोचन बल (एस.डी.आर.एफ.), राज्य अग्निशमन सेवा और सिविल डिफेंस के वरीय पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
इस रैली का उद्देश्य भूकंप के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोगों को आपदा प्रबंधन के प्रति सजग करना है। प्राधिकरण का मानना है कि जागरूकता ही सुरक्षा की पहली सीढ़ी है, और इसी दिशा में यह प्रयास एक महत्वपूर्ण कदम है। इस रैली ने न केवल लोगों को भूकंप के खतरों के प्रति सजग किया गया, बल्कि उन्हें आपदा प्रबंधन के उपायों के प्रति भी प्रेरित किया।
ज्ञात हो कि प्राधिकरण 15-28 जनवरी 2025 के बीच शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा के माध्यम से पूरे राज्य में भूकंप से बचाव से बचने के उपाय सीखने के लिए स्कूल और कॉलेजों के साथ-साथ समाज में जन जागरूकता फैला रहा है। राज्य के सभी 38 जिलों में आपदा प्रबंधन की विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के माध्यम से मॉकड्रिल के जरिये एवं विभिन्न हितधारकों के माध्यम से नुक्कड़ नाटक, फिल्मों, रेडियो जिंगल, और सोशल मीडिया के माध्यमों से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सर्वाधिक खतरे वाले 14 चिन्हित जिलों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यहां नुक्कड़ नाटक, पपेट शो, पेटिंग प्रतियोगिताएं आदि आयोजित की जा रही हैं।
0 Response to "प्राधिकरण के तत्वावधान में भूकंप सुरक्षा रैली का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें