जन वितरण विक्रेता आज से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन और आमरण अनशन पर
पटना -- जन वितरण विक्रेता अपनी लंबित मांगों को लेकर पटना के गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन कर सरकार विरोधी जमकर नारे लगाया। वहीं वरिष्ठ जन वितरण विक्रेता अंबिका यादव एवं महेंद्र पंडित ने sfc के भ्रष्ट व्यवस्था को लेकर अनिश्चित काल के लिए आमरण अनशन पर बैठ गए। इस मौके पर प्रदेश के तमाम जिलों से पहुंच हुए जन वितरण विक्रेताओं ने अपनी लंबित मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ गए।
फेयर प्राइस डीलर्स एसोसेशियन के प्रदेश महामंत्री दयानंद प्रसाद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के लापरवाही रवैए के कारण आज पीडीएस सिस्टम में बिचौलियों का जमावड़ा हो गया है जिसके कारण भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण विक्रेता की स्थिति बद से बदतर हो गया है। जब तक सरकार लंबित मांग कमीशन में दम नहीं 30 हजार से कम नहीं , अनुकंपा में उम्र सीमा की बाध्यता समाप्त हो , वितरण के समय हैंडलिंग लॉस सहित 9सूत्री मांग पर विचार नहीं करते है तब तक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
सभा को औरंगाबाद से सुरेन्द्र सिंह , जहानाबाद से अरविंद शर्मा , गया से सुनील कुमार बैजनाथ शर्मा , नालंदा से रवि कुमार खगड़िया से अशोक यादव मोतिहारी से श्याम किशोर मिश्रा , पटना से घनश्याम प्रसाद , मुसाफिर सिंह, दिलीप कुमार, दशरथ पासवान , शशि कांत , राजेश कुमार सहित प्रदेश के तमाम जिले से पहुंच दर्जनों विक्रेताओं ने सभा को संबोधित किया।
0 Response to "जन वितरण विक्रेता आज से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन और आमरण अनशन पर"
एक टिप्पणी भेजें