मंत्री, सहकारिता विभाग , डॉ प्रेम कुमार द्वारा प्रखंड प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहयोग समिति, बिक्रम और सैदाबाद कनपा पैक्स, बिक्रम का निरीक्षण किया गया।
आज माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग , डॉ प्रेम कुमार द्वारा प्रखंड प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहयोग समिति, बिक्रम और सैदाबाद कनपा पैक्स, बिक्रम का निरीक्षण किया गया। साथ में सचिव, सहकारिता विभाग, श्री धर्मेंद्र सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी, संयुक्त निबंधक, पटना प्रमंडल एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने पैक्स में उपस्थित किसानों से वार्ता कर अधिप्राप्ति के संबंध में जानकारी ली और पैक्स में धान देकर msp का लाभ लेने का अनुरोध किया। पैक्स एवं उपस्थित पदाधिकारियों को दो दिनों के अंदर किसानों को भुगतान करने का निदेश भी दिया गया। उनके द्वारा अन्य विभागीय योजना की भी जानकारी दी गई।
प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहयोग समिति, बिक्रम में उपस्थित सब्जी उत्पादक किसानों से भी उन्होंने बात की एवं समस्याओं की जानकारी ली और इसके निष्पादन का निदेश अधिकारियों को दिया। उनके द्वारा वहां विभागीय योजना के माध्यम से निर्मित होने वाले आधारभूत संरचना की आधारशिला भी रखी गई एवं सब्जी उत्पादक किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया गया।
0 Response to "मंत्री, सहकारिता विभाग , डॉ प्रेम कुमार द्वारा प्रखंड प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहयोग समिति, बिक्रम और सैदाबाद कनपा पैक्स, बिक्रम का निरीक्षण किया गया।"
एक टिप्पणी भेजें