जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा समाज कल्याण विभाग के तहत संचालित महिला एवं बाल विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की गई
१. जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा समाज कल्याण विभाग के तहत संचालित महिला एवं बाल विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की गई तथा अद्यतन स्थिति का जायज़ा लिया गया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस) को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का सफल क्रियान्वयन करने, आँगनबाड़ी केन्द्रों का नियमित तौर पर निरीक्षण करने एवं महिला पर्यवेक्षिका के रिक्त पदों पर संविदा-आधारित नियोजन हेतु दिशा-निदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।
२. जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि सरकार द्वारा दी जा रही सेवाओं तथा सुविधाओं का लाभ बच्चों को समुचित एवं नियमित रूप से प्राप्त हो इसे सुनिश्चित करें।
३. जिलाधिकारी ने कहा कि पूरक पोषाहार, स्वास्थ्य जांच, स्कूल-पूर्व शिक्षा, प्राथमिक स्वास्थ्य एवं देखभाल, टीकाकरण एवं रेफरल सेवाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से उपलब्ध कराएँ तथा सरकार के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें।
४. भूमिहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु अंचल अधिकारियों से समन्वय करने का निर्देश दिया गया।
५. जिलाधिकारी ने कहा कि आईसीडीएस, स्वास्थ्य, राजस्व एवं अन्य विभागों के पदाधिकारीगण आवश्यकतानुसार अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित कर पूर्ण पारदर्शिता, उत्तरदायित्व एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करें।
0 Response to "जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा समाज कल्याण विभाग के तहत संचालित महिला एवं बाल विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की गई"
एक टिप्पणी भेजें