जिलाधिकारी, पटना द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेदकर आवासीय विद्यालय, गोनपुरा, फुलवारी शरीफ के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया गया

जिलाधिकारी, पटना द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेदकर आवासीय विद्यालय, गोनपुरा, फुलवारी शरीफ के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया गया

1. जिलाधिकारी, पटना द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेदकर आवासीय विद्यालय, गोनपुरा, फुलवारी शरीफ के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया गया। 3 एकड़ में फैले सह-शिक्षा पर आधारित विद्यालय में कक्षा 1 से 12 तक 720 विद्यार्थियों के पठन-पाठन एवं रहने की उत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी। 2 छात्रावासों के साथ 18 शिक्षक आवास तथा 8 शिक्षकेतर कर्मी आवासों का भी निर्माण किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस साल नवम्बर तक इसका निर्माण पूरा हो जाएगा। पदाधिकारियों को कार्य का अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया।

* अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, बिहार के तहत संचालित इस विद्यालय के भवन का निर्माण भवन निर्माण विभाग, कार्य प्रमण्डल, गर्दनीबाग, पटना द्वारा किया जा रहा है।
* जिलाधिकारी ने कहा कि इस विद्यालय में कक्षा 1 से 12वीं तक कुल 720 विद्यार्थियों के आवासीय अध्ययन की काफी अच्छी सुविधा रहेगी। भोजन (जलपान सहित), पोशाक, पोशाक धुलाई एवं विद्यालय परिसर की साफ-सफाई जीविका समूह के द्वारा की जाएगी। विद्यालय में कम्प्यूटर लैब, विज्ञान प्रयोगशाला (भौतिकी, रसायन एवं जीवविज्ञान), पुस्तकालय, डिजिटल क्लास, खेल-कूद सामग्री, पेयजल हेतु आरओ, निर्बाध विद्युत हेतु जेनरेटर आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

2. जिलाधिकारी, पटना द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेदकर आवासीय विद्यालय, पिपलावां, नौबतपुर का निरीक्षण किया गया तथा विद्यार्थियों से फीडबैक लिया गया। बच्चों द्वारा बेहतर व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। 128 कमरों वाले इस विद्यालय में 720 विद्यार्थियों के पठन-पाठन एवं रहने की उत्कृष्ट व्यवस्था है। 3 छात्रावास, 2 शिक्षक आवास एवं 1 चतुर्थवर्गीय कर्मचारी कर्मी आवास भी संचालित है।जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय में जीविका द्वारा संचालित ‘दीदी की रसोई’ एवं साफ-सफाई के कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने दीदी की रसोई के कार्यों की काफी सराहना की तथा आगे भी अच्छा कार्य जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। जीविका दीदी की रसोई द्वारा 526 बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसका संचालन वर्ष 2022 से किया जा रहा है जिसमें 18 दीदियों के साथ 2 रसोइयों को रोजगार दिया गया है। साथ ही वर्ष 2024 से साफ-सफाई के कार्यों का भी संचालन जीविका द्वारा किया जा रहा है। इसमें 17 दीदियाँ कार्यरत हैं। 
* जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालय में आवासित छात्रों को शुद्ध, स्वादिष्ट, पौष्टिक एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही साफ-सफाई की भी बेहतर व्यवस्था है। विद्यार्थियों के कपड़ों की धुलाई की व्यवस्था भी जीविका के माध्यम से की जानी है। इसे भी शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।

* जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेदकर आवासीय विद्यालय, पिपलावां, नौबतपुर के भवनों के निर्माण कार्य का उद्घाटन दिनांक 22.02.2024 को किया गया था। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, बिहार सरकार के नियंत्रणाधीन इस विद्यालय में विद्यार्थियों को पठन-पाठन की काफी अच्छी सुविधा प्राप्त हो रही है। जिला प्रशासन द्वारा प्रावधानों के अनुरूप हर प्रबंध किया गया है। जिला खनिज फाउण्डेशन की राशि से भी विद्यालय का आधुनिकीकरण कार्य किया गया है। इन सभी में ओपेन जिम, कम्प्यूटर सेट, स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, बेंच-डेस्क इत्यादि का कार्य कराया गया है। जिला कल्याण पदाधिकारी को नियमित तौर पर विद्यार्थियों से फीडबैक लेने एवं व्यवस्था का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया है।
3. जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत/नगर पंचायत में खेल-कूद को बढ़ावा देने हेतु स्पोर्ट्स क्लब का गठन किया जा रहा है। 309 ग्राम पंचायतों तथा 5 नगर पंचायतों कुल 314 के लक्ष्य के विरूद्ध 263 स्पोर्ट्स क्लब का गठन किया गया है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों तथा नगर कार्यपालक पदाधिकारियों को इसके गठन में तेजी लाने का निदेश दिया गया है। जिला खेल पदाधिकारी को सभी संबंधित पदाधिकारियों से समन्वय कर कार्यों में प्रगति लाने तथा उप विकास आयुक्त, पटना को अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया है। 

* प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल का मैदान बनाया जाना है। मनरेगा के तहत 116 पंचायतों में मैदान का निर्माण कार्य प्रारंभहै। अन्य योजनाओं से भी किया गया है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को खेल मैदान के निर्माण में तेजी लाने का निदेश दिया गया है । जिला खेल पदाधिकारी को सभी संबंधित पदाधिकारियों से समन्वय कर कार्यों में प्रगति लाने तथा उप विकास आयुक्त, पटना को अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया है।
4. जिलाधिकारी, पटना द्वारा नौबतपुर के फरीदपुर में मनरेगा के तहत निर्माणाधीन पार्क का निरीक्षण किया गया। पदाधिकारियों को तीव्र गति से कार्य कराने का निदेश दिया गया।

5. जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा योजनाओं का विस्तृत रूप से निरीक्षण कराया जा रहा है। सामान्यतः हम लोग सप्ताह में तीन दिन क्षेत्र भ्रमण करते हैं। उन्होंने कहा कि वे भी नियमित तौर पर क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं का निरीक्षण करते हैं तथा लोगों से फीडबैक लेते हैं। आम जनता की सुझाव पर ध्यान दिया जाता है तथा अधिकारियों को निदेश दिया जाता है ताकि लोगों को योजनाओं का समुचित लाभ मिले।

0 Response to "जिलाधिकारी, पटना द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेदकर आवासीय विद्यालय, गोनपुरा, फुलवारी शरीफ के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article