शहीद वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क (क्रिकेट पिच एवं टोपियरी उद्यान का उद्घाटन
शहीद वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क के भाग-02 में बच्चों को क्रिकेट खेल के प्रति रुझान को देखते हुए 5 क्रिकेट पिच को नये तरह से घेरान कर PCC एवं Turf Wicket का निर्माण किया गया है ताकि बच्चों एवं खिलाड़ी को किफायती मूल्य पर क्रिकेट सिखकर अभ्यास कर सकें। जिसकी कुल प्राक्कलित राशि 20,32,580 रु० मात्र है।
वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क में Topari Frame की सहायता से टोपयरी उद्यान विकसित किया गया हैं जिसमें शेर, बाघ, डायनासोर, गेन्डा, हाथी, हिरण, जिराफ एवं जंगली जानवर इत्यादी पेड़ पौधों जैसी आकृति में दिखेगी, जो दशर्कों को विशेष रूप से आकर्षित करे। जिसकी लागत 7,13,452 रू० मात्र है।
राजधानी वाटिका भाग-03 में बर्मा ब्रिज, जिग जैक ब्रिज, सस्पेंशन ब्रिज, नेट ब्रिज एवं जिप साईकल का उद्घाटन
राजधानी वाटिका के भाग-03 को Rope Corse, Climbing Wall and Zipline की सहायता से एडवेन्चर पार्क के रूप में विकसित किया गया है जो राजधानी वाटिका पार्क के आकर्षक का मुख्य केन्द्र है। पर्यटकों के मनोरंजन एवं सुरक्षा के दृष्टीकोण से नये Rope Corse में बर्मा ब्रिज, जिग जैक ब्रिज, सस्पेंशन ब्रिज, नेट ब्रिज उपलब्ध कराया गया है, ताकि पर्यटक बिना किसी भय के विस्तार की गयी खेल गतिविधियों में भाग ले सकें।
पर्यटको के एडवेन्चर के प्रति रूझान को देखते हुए Rope Corse में Zip Cycle की भी सुविधा उपलब्ध करा कर अतिरिक्त Adventure Activety को सम्मिलित किया गया है।
0 Response to "शहीद वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क (क्रिकेट पिच एवं टोपियरी उद्यान का उद्घाटन"
एक टिप्पणी भेजें