76 वें गंणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्त्तव्य पथ, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में  बिहार के तीन मुखिया बतौर विशेष अतिथि शामिल हुए

76 वें गंणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्त्तव्य पथ, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में बिहार के तीन मुखिया बतौर विशेष अतिथि शामिल हुए

मंत्री,लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग श्री नीरज कुमार सिंह ने बताया कि भारत के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में जलापूर्ति योजनाओं के उत्कृष्ट प्रबंधन एवं समन्वय में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बिहार के तीन मुखिया को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। यह समारोह कर्त्तव्य पथ, नई दिल्ली में भव्य रूप से आयोजित किया गया, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से आमंत्रित जनप्रतिनिधियों ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया।
इस अवसर पर भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के माननीय मंत्री श्री सी.आर.पाटिल. द्वारा प्रत्येक राज्य के मुखियाओं के साथ संवाद किया एवं हर घर तक जलापूर्ति स्थापित करने के इनके  प्रयासों की सराहना की और उनके योगदान को महत्वपूर्ण बताया। समारोह में इन मुखियागण को जल शक्ति मंत्रालय के माननीय मंत्री श्री सी.आर.पाटिल. द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।
आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए तीन मुखिया की विवरणी :   
क्रम मुखिया का नाम जिला प्रखंड ग्राम पंचायत
1. श्री देवकुमार  सिंह मुजफ्फरपुर मुरौल ईटाहा रसुलनगर
2. श्रीमती ममता देवी नवादा पकरीबरावां पकरीबरावां उत्तरी
3. श्री विश्वामित्र सिंह कैमूर नुआंव दुमदुमा
बिहार से नामित इन तीन मुखिया जी  ने अपने-अपने पंचायतों में "हर घर नल का जल" निश्चय के अंतर्गत अधिष्ठापित जलापूर्ति योजनाओं के क्रियान्वयन में अनुकरणीय कार्य किया है। उनकी प्रतिबद्धता और प्रयासों ने न केवल उनके पंचायतों में स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित की, बल्कि अन्य पंचायतों के लिए भी एक प्रेरणा का कार्य किया।
तीनो मुखिया जी ने इस सम्मान को अपने पंचायत के सभी लोगों को समर्पित किया और हर घर तक निर्बाध एवं निरंतर जलापूर्ति के कुशल प्रबंधन के लिए अपने प्रयासों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।
गणतंत्र दिवस समारोह की इस उपलब्धि ने बिहार को गौरान्वित किया है और अन्य पंचायतों को प्रेरित किया है कि वे भी हर घर तक  नल का जल के निर्बाध एवं निरंतर जलापूर्ति में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान देकर अपनी भूमिका सुनिश्चित करें ।

0 Response to "76 वें गंणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्त्तव्य पथ, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में बिहार के तीन मुखिया बतौर विशेष अतिथि शामिल हुए "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article