नीतीश कुमार को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिए बंद मुट्ठी की तरह एकजुट रहे एनडीए कार्यकर्ता: उमेश सिंह कुशवाहा
सोमवार को भोजपुर में आयोजित एनडीए जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार जद(यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि ‘2025 में 225- फिर से नीतीश’ एनडीए परिवार का एक लक्ष्य, एक उद्देश्य और एक संकल्प है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि परिवारतंत्र को बढ़ावा देकर लोकतंत्र को रौंदने वाली विपक्षी ताकतों को सबक सिखाना है और भोजपुर की सभी 7 विधानसभा सीटें एनडीए की झोंली में डालना है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के ऐतिहासिक परिणाम ने यह साबित कर दिया कि देश में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का दूर-दूर तक कोई विकल्प नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार के हाथों में पुनः बिहार की सत्ता का बागडोर देने के लिए एनडीए के प्रत्येक कार्यकर्ताओं को बंद मुट्ठी की तरह एकजुट रहना है और आने वाली हर चुनौतियों को फतह करना है।
श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि सुशासन के साथ-साथ सर्वांगीण और समावेशी विकास नीतीश सरकार की पहचान रही है। हमारे नेता ने अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। 19 वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश के विकास को नया आयाम मिला है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की एनडीए सरकार ‘विकसित भारत और विकसित बिहार’ की दिशा में ईमानदारी से जुटी हुई है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का स्वर्णिम काल चल रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जंगलराज का नाम सुनते ही आज भी प्रदेश की जनता का रोम-रोम कांप उठता है, तब बिहार की कानून-व्यवस्था पूरी तरह से हाशिये पर थी लेकिन वर्ष 2005 के बाद हमारे नेता ने बिहार में कानून का राज स्थापित किया। अब भय का माहौल पूरी तरह से समाप्त हो चुका है और महिलायें चैखट से बेखौफ बाहर निकलकर बिहार के विकास में अपना अहम योगदान दे रही है।
उक्त मौके पर भाजपा के मा0 प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 दिलीप जायसवाल, हम(से0) के मा0 प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 अनिल कुमार, लोजपा (आर0) के मा0 प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी एवं रालोमो के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन चैधरी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह माननीय विधानपार्षद श्री भगवान सिंह कुशवाहा एवं जद(यू0) के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी स्थापना श्री चंदन कुमार सिंह सहित एनडीए के कई वरीय नेतागण उपस्थित रहे।
0 Response to "नीतीश कुमार को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिए बंद मुट्ठी की तरह एकजुट रहे एनडीए कार्यकर्ता: उमेश सिंह कुशवाहा"
एक टिप्पणी भेजें