जो काम सरकार और पुलिस को करना चाहिए वह काम खुर्शीद अहमद कर रहे हैंः ललित मोहन सिंह

जो काम सरकार और पुलिस को करना चाहिए वह काम खुर्शीद अहमद कर रहे हैंः ललित मोहन सिंह

जीवन को ध्यान में रखते हुए वाहन सावधानी एवं गंभीरता से चलायें: संजय अग्रवाल

जो काम सरकार और पुलिस को करना चाहिए वह काम खुर्शीद अहमद कर रहे हैंः ललित मोहन सिंह

एडवांटेज डायलॉग प्रोग्राम के तहत सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित घर वापसी पर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ
पटना, 11 जनवरी 2025: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरूकता अभियान के अवसर पर एडवांटेज सर्विसेज के डायलॉग प्रोग्राम मैं हूं बिहार के अंतर्गत एपिसोड 6 सड़क सुरक्षा और सुरक्षित घर वापसी के विषय पर राजधानी के तारा मंडल पटना स्थित ऑडिटोरियम में 11 जनवरी शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम 3 बजे दिन से शाम 6 बजे तक चला। जिसका संचालन ध्रुव कुमार ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय अग्रवाल, सचिव, कृषि एवं परिवहन, बिहार सरकार थे। सबसे पहले मुख्य अतिथि संजय अग्रवाल को मोमेंटो और गुलदस्ता देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संजय अग्रवाल ने कहा कि खुर्शीद अहमद का यह एक अच्छा संवाद है सिर्फ अपना जीवन ही नहीं बल्की अपने परिवार कि जिंदगी समझें। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में एक की मौत नहीं एक परिवार की होती है। खुद हेलमेट पहने और दूसरे को भी हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करें। रफ्तार के लिए आठ लेन के रोड़ पुल डबल डेकर ओवर ब्रिज बनाए जा रहे हैं लेकिन खुद और अपने परिवार की जिंदगी को देखते हुए सावधानी से सड़क और गाड़ी चलायें।
ट्रैफिक डीएसपी ललित मोहन सिंह ने सड़क सुरक्षा साप्ताहिक जागरूकता अभियान के अवसर पर कहा कि जो काम सरकार और पुलिस को करना चाहिए वह काम खुर्शीद अहमद कर रहे हैं इसके लिए इन्हे बहुत धन्यवाद। उन्होंने कहा कि अगर सड़क पर कोई दुर्घटना होता है तो सब कुछ हमलोगों को झेलना पड़ता है। गाडी चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें और धीमी गति से चलायें। गाड़ी से या पैदल चले तो बाएँ साइड से चलें। इस तरह का आयोजन करने के लिए बहुत धन्यवाद।
वहीं पैनलिस्टों में ट्रैफिक डीएसपी ललित मोहन सिंह, डॉ. रविशंकर सिंह चिकित्सा निदेशक, जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, पटना, डॉ. मुकुंद प्रसाद, एचओडी, न्यूरोसाइंस, जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, पटना, डॉ.अभिषेक कुमार, एचओडी, इमरजेंसी और ट्रॉमा, जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और अमित कुमार फॉउण्र्ड मिशन रोड सेफ्टी ने सड़क सुरक्षा साप्ताहिक जागरूकता अभियान के अंतर्गत सड़क सुरक्षा और सुरक्षित घर वापसी पर चर्चा में भाग लिया। और अपने अपने विचार से दर्शकों को जागरूक किये। 
इस से पहले एडवांटेज सर्विसेज की डायलॉग प्रोग्राम मैं हूं बिहार के तहत पांच एपिसोड काफी सफल रहा है। इस अवसर पर एडवांटेज सर्विसेज के संस्थापक और सीईओ खुर्शीद अहमद ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि आपलोगो के भाग लेने से हमारा कार्यक्रम सफल होता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरूकता अभियान 11 जनवरी से 17 जनवरी तक विभिन्न जगहों पर चलायेंगें। यह कार्यक्रम सरकार द्वारा भी कराया जा रहा है। इसमें विशेष रूप से एडवांटेज सपोर्ट, पटना ट्रैफिक पुलिस और जयप्रभा मेदांता के अलावा कई कंपनियों की साझेदारी है। उन्होंने कहा कि एक रिपोर्ट के अनुसार हर घंटे 17 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो रही है और एक दिन में 274 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो रही है। इस प्रकार हम सब को जागरूक होना होगा और समाज को भी जागरूक करना होगा।तभी हम सड़क दुर्घटना से बच सकेंगे। इसी कड़ी में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कंकड़बाग टेर्मिनल, पटना सिटी, सगुना मोड़ इत्यादि जगहो पर नुकड नाटक, पेंटिंग वर्कशॉप  इस सप्ताह कराए जायेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस प्रोग्राम को लीड कर रही है। निःशुल्क हेलमेट भी बाटें जायेंगे। 
इस मौके पर जयप्रभा मेदांता हाॅस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डाॅ. रवि शंकर सिंह ने कहा कि हमारा हाॅस्पिटल दुर्घटना से बचने के लिए लोगो को अपनी गाड़ी की गति को नियंत्रित रखना होगा तथा सुरक्षित यात्रा के लिए मोटर साइकिल सवारों को हेलमेट और चार चक्का वाहन सवारों को सीट बेल्ट लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर मस्तिष्क और छाती दुर्घटना में बच जायेंगे तो जान बचाना आसान हो जाता है। इसलिए लोग हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने की गंभीरता से लें। जयप्रभा मेदांता हाॅस्पिटल के न्यूरोसाइंस के हेड मुकुन्द प्रसाद ने कहा कि मस्तिष्क और छाती की नस सुरक्षित रहेगी तो दुर्घटनाग्रस्त लोगों को बचाना आसान होगा। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के 4 से 5 घंटे के दौरान अगर मरीज को हाॅस्पिटल में भर्ती कर दिया जाए तो जान के बचने की संभावना बढ़ जाती है इसे मेडिकल भाषा में गोल्डेन आवर कहते हैं।

पैनलिस्टों ने सड़क सुरक्षा साप्ताहिक जागरूकता अभियान के अंतर्गत बिहार और दुनिया की सड़क सुरक्षा और सुरक्षित घर वापसी पर अपनी अपनी सोंच के आधार पर आए हुए दर्शकों को बताया। अतिथियों का अभिनंदन अमित कुमार ने स्वागत भाषण से किया और आए हुए आगंतुकों का शाल और मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया। 
कार्यक्रम के अंत में पीएलएफ के सदस्य शिवजी चतुर्वेदी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के सहयोगकर्ता में रेड एफएम, जयप्रभा मेदांता अस्पताल कंकड़बाग पटना, पटना लिट्ररी फेस्टिवल, एडवांटेज सपोर्ट, एसबीआई, कार्लो ऑटोमोबाइल्स, मारुति सुजुकी, एनसीसी, (एआईओआर) सुपर स्पेशियलिटी यूनिट और मीडिया पार्टनर तासीर उर्दु डेली पटना है। इस अवसर पर फैजान अहमद, पंकज चैधरी, राकेश रंजन, ओबैदुर रहमान, शिवजी चर्तुवेदी और अपूर्व हर्ष ने पूरे उत्साह से सहयोग किया।

0 Response to "जो काम सरकार और पुलिस को करना चाहिए वह काम खुर्शीद अहमद कर रहे हैंः ललित मोहन सिंह"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article