पीडीएस डीलर के अनिश्चित कालीन आमरण अनशन का चौथा दिन भी जारी रहा
पटना -- 23/01/25-- एस एफ सी के व्यवस्था के खिलाफ नालंदा के जन वितरण विक्रेता अंबिका यादव एवं जहानाबाद के जन वितरण विक्रेता महेन्द्र पंडित के अनिश्चित कालीन आमरण अनशन का आज चौथा दिन भी पटना के गर्दनीबाग में आमरण अनशन जारी रखा। अनशन के दौरान ही अनशनकारियो की तबियत काफी बिगड़ चुका है। जहां जहानाबाद के अनशनकारी महेंद्र पंडित का अचानक तबियत बिगड़ जाने के कारण उनके परिजन के द्वारा पी एम सी एच ले जाया गया जहां इलाज करवाया जा रहा है। वहीं नालंदा के अनशनकारी अंबिका यादव का भी स्वस्थ खराब है परन्तु अंबिका यादव इलाज कराने से इंकार करते हुए सरकार से मांग की है, एसएफसी गोदाम से विक्रेता के गोदाम तक बैग के वजन के साथ अनाज का पूर्ण वजन मिलना चाहिए। अनुकंपा में उम्र सीमा समाप्त करना। सरकार द्वारा जन वितरण विक्रेताओं को दुकान संचालक करने के कार्य के लिए कम से कम ₹30000 प्रति माह मानदेय दिया जाए, जन वितरण विक्रेता के द्वारा केंद्र के संचालन के लिए दुकान का किराया और दुकान से जुड़ी स्टेशनरी और बाकी व्यवस्थाओं से जुड़ी वस्तुओं के लिए सरकार द्वारा एक उचित राशि प्रदान की जाए, पोस मशीन से जुड़ी किसी भी समस्या या मरम्मत के लिए विक्रेता को राशि मुहैया किया जाए जब तक अनशन जारी रहेगा। वहीं अनशन के समर्थन में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसेशियन के प्रदेश महामंत्री दयानंद प्रसाद ने धरना प्रदर्शन कर सरकार का विरोध जताते हुए कहा कि सरकार के लापरवाही के कारण अनशन कर रहे जन वितरण विक्रेता का तबियत बिगड़ गया है, जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी।वही धरना स्थल पर प्रदेश के सैकड़ों विक्रेता पहुंच रहे है जहां सभा को घनश्याम प्रसाद , दिलीप कुमार , शशि कांत , राजेश कुमार, अशोक यादव, वीरेंद्र कुमार, रंजीत कुमार , वीरेंद्र सिंह , लालाबाबू यादव सहित दर्जनों जन विक्रेताओं ने संबोधन किया।
0 Response to "पीडीएस डीलर के अनिश्चित कालीन आमरण अनशन का चौथा दिन भी जारी रहा"
एक टिप्पणी भेजें