बिहार के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए हुआ पटना में "मेगा प्लेसमेंट ड्राइव 2025" का आयोजन

बिहार के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए हुआ पटना में "मेगा प्लेसमेंट ड्राइव 2025" का आयोजन

- "मेगा प्लेसमेंट ड्राइव 2025" के शुभारंभ के दौरान मंत्री संतोष कुमार सिंह ने दिया “इमोशन , रिलेशन और प्रमोशन” का मन्त्र

-कहा – युवाओं को रोजगार से जोड़ने को प्रतिबद्ध है सरकार 
-मेरे मंत्रित्व काल में नियोजन मेला के माध्यम से 44 हजार युवाओं को दिया गया है रोजगार 

पटना, 16 जनवरी 2025 : श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण, पटना के तत्वावधान में टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, दीघाघाट, पटना में "मेगा प्लेसमेंट ड्राइव 2025" का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय मंत्री, श्रम संसाधन विभाग, बिहार श्री संतोष कुमार सिंह और पाटलिपुत्र लोकसभा के पूर्व सांसद श्री राम कृपाल यादव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा रॉयल इन फ़ील्ड प्रशिक्षण केंद्र का भी शुभारम्भ किया गया और KYP लर्नर्स को सर्टिफिकेट वितरित किए गए।
उक्त अवसर पर अपने संबोधन में माननीय मंत्री श्री संतोष कुमार सिंह ने "मेगा प्लेसमेंट ड्राइव 2025" को टाटा टेक का सार्थक पहल बताया  और कहा कि राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं के लिए आयोजित यह मेला राज्य सरकार की उनके प्रति रोजगार से जोड़ने के प्रति गंभीरता को प्रदर्शित करता है। हमारे युवा बेरोजगार न रहे, इस प्रयास राज्य सरकार लगातार करती रही है। उसी प्रयास का फलाफल है कि देश की प्रतिष्ठित कम्पनियां हमारे युवाओं को रोजगार नौकरी देने आज यहाँ आयी है। 

माननीय मंत्री ने कुशल बिहार/विकसित रोजगार - विकसित बिहार का अवाहन करते हुए कहा कि दीघा आई.टी.आई. बिहार के प्राचीनतम आई.टी.आई. में से एक है, जो सन 1948 ई० में स्थापित हुई थी। यह आज टाटा टेक के सहयोग से नवीनतम और आधुनिक तकनीकी कौशल से तेजी से आगे बढ़ रहा है। नवीनतम कौशल हमारे युवाओं को न केवल कौशल से लैस करेगा, बल्कि उनके उज्जवल भविष्य हेतु रोजगार एवं स्वरोजगार के द्वार भी खोलेगा। हमारा प्रदेश युवा सपन्न राज्य है, जहाँ की 40% आबादी युवा शक्ति है। जो किसी न किसी रूप से अपनी आजीविका चला रहे हैं, लेकिन वे बिहार सरकार द्वारा संचालित कौशल एवं रोजगार प्रशिक्षण कोर्स से प्रशिक्षित होकर अपने स्वर्णिम वर्तमान का निर्माण कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मेरे मंत्रित्व काल में नियोजन मेला के माध्यम से 44 हजार युवाओं को दिया गया है रोजगार और मेरा यह वादा है कि आने वाले समय में 1 लाख प्रदेश के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ना है, जिसमें आप सभी की सहभागिता अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि इस संस्थान में 23 व्यवसाय के प्रशिक्षण के साथ-साथ पीएम विश्वकर्मा योजना / पीएम सूर्या योजना तथा स्ट्रिव योजना के अन्तगर्त भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे की अधिक से अधिक कुशल युवा कार्यबल तैयार हो सके। मंत्री ने आगे कहा कि हमारे बिहार के कुशल युवा बहुत ही मेहनती हैं, उन्हें उचित मेहताना कंपनी प्रदान करें। साथ ही उन्होंने टाटा टेक,  नियोक्ता एवं आई.टी.आई. के बीच सहभागिता को सुनिश्चित करने हेतु इमोशन , रिलेशन और प्रमोशन का मन्त्र दिया, जिसका उदेश्य बिहार के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ ही उनके लिए रोजगार एवं स्वरोजगार के अधिक से अधिक संभावनाएं प्रदान करना है। 
उक्त अवसर पर निदेशक, नियोजन एवं प्रशिक्षण, श्री श्याम बिहारी मीणा, श्री विकाश चन्द्र, उप निदेशक-सह-प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दीघाघाट, पटना, विश्व रंजन कुमार, प्रतिनिधि रॉयल इन फ़ील्ड, शैलेन्द्र ओझा, आप्त सचिव, माननीय मंत्री, श्रम संसाधन विभाग, मनीष कुमार टाटा टेक के क्षेत्रीय प्रतिनिधि के साथ विभाग के वरीय पदाधिकारीगण एवं विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। यह मेगा ड्राइव 21 जनवरी 2025 तक चलेगा, जिसमें बिहार के ITI टेक्निकल ट्रेड से पास आउट युवाओं के लिए 2000 से अधिक नौकरी के अवसर और अप्रेंटिसशिप का सुनहरा मौका है।

0 Response to "बिहार के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए हुआ पटना में "मेगा प्लेसमेंट ड्राइव 2025" का आयोजन "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article