बिहार में आधुनिक कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा का विस्तार हेतु सचिव श्रम संसाधन विभाग ने किया बेंगलुरु दौरा

बिहार में आधुनिक कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा का विस्तार हेतु सचिव श्रम संसाधन विभाग ने किया बेंगलुरु दौरा


श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के सचिव श्री दीपक आनन्द के नेतृत्व में बिहार के एक प्रतिनिधिमंडल ने कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा के सर्वोत्तम तरीकों को समझने और लागू करने के उद्देश्य से चार दिवसीय बेंगलुरु दौरा किया। इस दौरान बिहार प्रतिनिधिमंडल ने कर्नाटक सरकार द्वारा अपनाई गई आधुनिक नीतियों और मॉडल्स का गहन अध्ययन किया। इसी क्रम में सचिव द्वारा कर्नाटक सरकार की पंचायत राज और कौशल विकास, उद्यमिता और आजीविका विभाग की सचिव, सुश्री एकरूप कौर से मुलाकात की गयी। इस बैठक में बिहार और कर्नाटक के बीच कौशल विकास की सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने पर चर्चा हुई। सचिव ने इस अवसर पर माउंटेन मैन दशरथ मांझी का प्रतीक चिन्ह भेंट कर बिहार की सांस्कृतिक धरोहर का परिचय कराया। 

इससे पूर्व सचिव द्वारा शाही एक्सपोर्ट्स और अरविंद मिल्स लिमिटेड जैसे प्रतिष्ठित उद्योगों का दौरा किया और बिहार से कार्य करने गई युवतियों से मुलाकात की, जो आरटीडी योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर वहां कार्यरत हैं। उन्होंने इन युवतियों से उनके अनुभव और प्रशिक्षण के प्रभाव के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने नित्तूर तकनीकी प्रशिक्षण फाउंडेशन (एनटीटीएफ) में आधुनिक प्रौद्योगिकी प्रयोगशालाओं जैसे रोबोटिक्स, न्यूमेटिक सिस्टम और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) का अवलोकन किया। इस दौरान, उन्होंने बेंगलुरु के केजीटीटीआई मॉडल और औद्योगिक सहयोग आधारित आईटीआई पीन्या के संचालन के तौर-तरीकों को भी समझने का प्रयास किया। 

गौरतलब है कि बिहार सरकार, टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से राज्य में मेगा स्किल सेंटर और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना पर कार्यरत है। इन केंद्रों का उद्देश्य युवाओं को आधुनिक तकनीक और बाजार की मांग के अनुसार कौशल प्रदान करना है। सचिव ने इस दौरे के दौरान कर्नाटक की नीतियों और मॉडल्स का अध्ययन कर यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि इन्हें बिहार में कैसे प्रभावी तरीके से लागू किया जा सकता है। बिहार सरकार का यह प्रयास राज्य के युवाओं को वैश्विक कौशल से जोड़कर रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करना है। सचिव ने बेंगलुरु दौरे के दौरान प्राप्त अनुभवों और अंतर्दृष्टियों को बिहार में लागू करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

0 Response to "बिहार में आधुनिक कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा का विस्तार हेतु सचिव श्रम संसाधन विभाग ने किया बेंगलुरु दौरा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article