राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर उद्योग विभाग एवं चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, पटना (CIMP) के समन्वय से अविन्या बिहार 2025’ का आयोजन

राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर उद्योग विभाग एवं चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, पटना (CIMP) के समन्वय से अविन्या बिहार 2025’ का आयोजन

*पटना, 16 जनवरी 2025:* नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से, राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर उद्योग विभाग, बिहार, और चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, पटना (CIMP) के समन्वय से *‘अविन्या बिहार 2025’* का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम CIMP के सभागार में आयोजित किया गया।  
*Startup Bihar, CIMP-BIIF, TiE Patna* और *B-HUB Maurya Lok* जैसे प्रतिष्ठित संगठनों के सहयोग से यह कार्यक्रम तीन सत्रों में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम राज्य स्तरीय स्तर पर बिहार के 38 ज़िलों में आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम बिहार में तेजी से विकसित हो रहे स्टार्टअप इकोसिस्टम , उद्यमियों की सफलताओं और राज्य के विकास में उनके योगदान पर केंद्रित था।  
माननीय उद्योग-सह-पर्यटन मंत्री *श्री नीतीश मिश्रा* ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इसके अतिरिक्त, *श्रीमती बंदना प्रेयषी, सचिव, उद्योग विभाग, बिहार, विशिष्ट अतिथि के रूप में, तथा श्री निखिल धनराज निप्पनीकर*, निदेशक, हस्तकरघा एवं रेशम, सम्माननीय अतिथि के रूप में उपस्थित थे। CIMP के निदेशक, प्रोफेसर (डॉ.) राणा सिंह, टाई ग्लोबल चेयर, श्री मुरली बुक्कापटनम, और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी कार्यक्रम में शामिल हुए।  

CIMP के निदेशक, प्रोफेसर (डॉ.) राणा सिंह ने अपने स्वागत संबोधन में कहा,  
"स्टार्टअप बिहार टीम हर दिन नई उपलब्धियां हासिल कर रही है। न केवल देश में, बल्कि वैश्विक निवेशकों के बीच भी उनकी पहचान बन रही है। बिहार के युवा उद्यमी अपने नवाचार और आधुनिक दृष्टिकोण से राज्य के विकास में योगदान दे रहे हैं। वे बड़े निवेश आकर्षित कर रहे हैं, जो उनकी नवाचार क्षमता का प्रमाण है।"  

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय उद्योग-सह-पर्यटन मंत्री श्री नीतीश मिश्रा ने कहा,  
"आज के युवाओं में स्टार्टअप शुरू करने का जुनून और गर्व साफ झलकता है। बिहार सरकार स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने और महत्वाकांक्षी युवाओं के उद्यमिता सफर में सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य में एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेंटर और स्टार्टअप सेल स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे व्यवसाय करना आसान होगा। हमारी इच्छा है कि बिहार के हर कोने में स्टार्टअप सफलतापूर्वक फलें-फूलें।"  

श्रीमती बन्दना प्रेयषी, सचिव, उद्योग विभाग, ने कहा, "बिहार सरकार एक मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम बनाने और नए उद्यमियों को प्रोत्साहित करनेके लिए प्रतिबद्ध है। स्टार्टअप सरकार की प्राथमिकता है, और हम बिहार कोस्टार्टअप फंडिंग का केंद्र बनाना चाहते हैं। बिहार के युवाओं में जो उत्साह हम देख रहे हैं, वह हमें आने वाले वर्षों में बिहार में हजारों स्टार्टअप देखने की उम्मीद देता है। हम उनकी हर संभव मदद के लिए तैयार हैं।"

बिहार स्टार्टअप सेल के नोडल पदाधिकारी श्री निखिल धनराज निप्पणीकर ने कहा कि हमें लोकल इनोवेशन और सस्टेनेबल विचारों को ज़्यादा से ज़्यादा बढ़ावा देना चाहिए साथ ही उद्यमिता को राज्य स्तर पर प्रोत्साहित करना चाहिए। सरकार की सीड फण्ड एवं पोस्ट सीड फण्ड, स्टार्टअप सेल, इनक्युबेशन सेंटर जैसे सहायता और सुविधाओं से हमारे स्टार्टअप नेशनल लेवल पे एक्सेल करने की क्षमता रखते हैं। साथ ही बिहार की 

*कार्यक्रम की मुख्य झलकियां:*  
1. *बिहार स्टार्टअप के नए पोर्टल (startupbihar.in) का शुभारंभ:*  
 कार्यक्रम के दौरान उद्योग मंत्री श्री नीतीश मिश्रा द्वारा बिहार स्टार्टअप के नए पोर्टल का शुभारंभ किया गया। यह पोर्टल नए उद्यमियों को संसाधन और जानकारी आसानी से  प्रदान करेगा। इसे बिहार के स्टार्टअप *NS Apps* ने विकसित किया है, जिसके फाउंडर *निशांत शेखर* हैं।  

 *स्टार्टअप बिहार पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन:*  
 राज्य में स्टार्टअप्स की उल्लेखनीय उपलब्धियों को दर्शाने वाली फिल्म प्रदर्शित की गई।  
बिहार का स्टार्टअप इकोसिस्टम प्रगति पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है , जिसमें 900 पंजीकृत स्टार्टअप हैं, जिनमें 139 महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप शामिल हैं। राज्य ने इन स्टार्टअप्स का समर्थन करने के लिए कुल 52.67 करोड़ रुपये का वितरण किया है, जिसे सीड फंड, मैचिंग फंड, पोस्ट-सीड फंडिंग और महिलाओं और एससी/एसटी उद्यमों के लिए अतिरिक्त सहायता में विभाजित किया गया है।
नवाचार को और बढ़ावा देने के लिए, जिला स्तर पर 46 स्टार्टअप सेल स्थापित किए गए हैं, जो उद्यमियों को बढ़ने के लिए एक मंच प्रदान करते हैं। इसके अतिरिक्त, स्टार्टअप का समर्थन करने के लिए 311 की बैठने की क्षमता के साथ 21 इनक्यूबेशन सेंटर और 3 ऑपरेशनल को-वर्किंग स्पेस (बी-हब) उपलब्ध हैं।

**सीड फंड और पोस्ट सीड फण्ड चेक और प्रशस्ति पत्र वितरण:**  
   -चयनित स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए सीड फंड के लगभग 6 लाख और पोस्ट सीड फंड के तहत 15 लाख तक के चेक वितरित किए गए। सीड फंड प्राप्त करने वाले स्टार्टअप्स में **मोसो इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड**, **स्टेज़ फाइंडर टेक प्राइवेट लिमिटेड**, **स्माइलस्केप हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड**, और **अनपैरेल्ड लर्निंग टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड** शामिल हैं।  

 *बिहार खादी कैलेंडर 2025 का अनावरण:*  
 ग्रामीण उद्यमिता की प्रेरणादायक यात्रा को उजागर करने वाला *बिहार खादी कैलेंडर 2025* भी अनावरण किया गया।  

*कार्यक्रम का दूसरा सत्र - कार्यशाला:*  
   - कार्यक्रम के दूसरे सत्र में श्री सुशील शर्मा (फाउंडर एवं सीईओ, मारवाड़ी कैटेलिस्ट) द्वारा "इन्वेस्टर्स की मनोविज्ञान को समझना – परफेक्ट पिचिंग की कला" विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।  
*पैनल डिस्कशन:*  
   - तीसरे सत्र में *"बिहार में एक समृद्ध स्टार्टअप इकोसिस्टम का निर्माण"* विषय पर पैनल चर्चा हुई। इसका संचालन *सीए पल्लवी झा* (टाई पटना की चार्टर्ड मेंबर) ने किया।  
   - पैनल में कई विशेषज्ञ शामिल थे, जिनमें *श्री निखिल धनराज निप्पनीकर (आईएएस, उद्योग विभाग), **श्री विजय प्रकाश (पूर्व आईएएस), **श्री केपीएस केशरी (अध्यक्ष, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन), **श्री जोसेफ पी. अरक्कलन (महाप्रबंधक, इनक्यूबेशन सेंटर, IIT पटना)*, और अन्य प्रमुख नाम शामिल थे।  
बिहार के विभिन्न स्टार्टअप द्वारा अपने उत्पाद और सेवाओं को भी प्रदर्शित किया गया। 

कार्यक्रम का समापन *श्री कुमोद कुमार*, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, CIMP, द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

0 Response to "राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर उद्योग विभाग एवं चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, पटना (CIMP) के समन्वय से अविन्या बिहार 2025’ का आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article