संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर ने ''एक देश, एक चुनाव'' का सपना पूरा कर रही है मोदी सरकार -सम्राट चौधरी
● *'एक देश ,एक चुनाव' के लिए लोकसभा में बिल लाना देशहित में*
पटना। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने व्यापक राष्ट्रहित में आवश्यक "एक देश,एक चुनाव" के लिए लोकसभा में संविधान संशोधन विधेयक पेश करने का स्वागत किया और कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर ने ''एक देश, एक चुनाव'' का सपना को पूरा कर रही है मोदी सरकार।
श्री चौधरी ने कहा कि 'एक देश ,एक चुनाव' की व्यवस्था लागू होने से बार-बार होने वाले चुनाव का खर्च घट जाएगा। हर साल अलग-अलग चुनाव कराने पर जनता के पैसे की बड़ी राशि खर्च होती है, विकास के काम बाधित होते हैं और सुरक्षा बलों पर बोझ पड़ता है।
श्री चौधरी ने कहा कि एक बार में चुनाव निपट जाने पर केंद्र और राज्य सरकारें कामकाज पर ध्यान फोकस कर सकेंगी।
उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल स्वाधीनता दिवस समारोह पर लाल किले से अपने भाषण में "एक देश - एक चुनाव" की आवश्यकता पर बल दिया था और इस संकल्प से देश को मिलने वाले लाभ गिनाये थे।
श्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सबका साथ लेने की लोकतांत्रिक नीति का पालन करते हुए सभी दलों से 'एक देश ,एक चुनाव' के लिए समर्थन की अपील की थी, लेकिन दुर्भाग्यवश, विपक्षी दलों ने देश हित को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विचार नहीं किया।
उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस को 1952 से 1967 तक 'एक देश ,एक चुनाव' की व्यवस्था से केंद्र और राज्यों की सत्ता में रहने पर कोई आपत्ति नहीं थी, वह आज इसी व्यवस्था को संवैधानिक रूप देने का विरोध कर रही है।
0 Response to "संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर ने ''एक देश, एक चुनाव'' का सपना पूरा कर रही है मोदी सरकार -सम्राट चौधरी"
एक टिप्पणी भेजें