कृषि अनुसंधान परिसर, पटना के कर्मियों ने स्वच्छता की शपथ ली
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में दिनांक 16 दिसंबर 2024 को स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत हुई | इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास ने संस्थान के सभी कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई | उन्होंने बताया कि यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम गांधी जी के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाएं | साथ ही, उन्होंने कहा कि हमें अपने घरों, मुहल्लों, कार्यस्थलों आदि को स्वच्छ रखना चाहिए एवं दूसरों को भी इस कार्य के लिए प्रेरित करते रहना चाहिए | डॉ. शंकर दयाल, अध्यक्ष, स्वच्छता अभियान ने इस पखवाड़ा के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी |
0 Response to "कृषि अनुसंधान परिसर, पटना के कर्मियों ने स्वच्छता की शपथ ली"
एक टिप्पणी भेजें