श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत निदेशालय नियोजन, बिहार पटना द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं को नियोजन सहायता उपलब्ध कराने के क्रम में टूल किट एवं स्टडी किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन
श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत निदेशालय नियोजन, बिहार पटना द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं को नियोजन सहायता उपलब्ध कराने के क्रम में टूल किट एवं स्टडी किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक- 05.12.2024 को सम्पूर्ण राज्य के नियोजनालयों द्वारा किया गया। नियोजन सेवा का विस्तार कार्यक्रम के तहत नियोजनालय में निबंधित मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षित लगभग 1000 (एक हजार) अभ्यार्थियों को स्वरोजगार हेतु संबंधित ट्रेड का टूल किट निःशुल्क उपलब्ध कराया गया। साथ ही नियोजन सह- मार्गदर्शन कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले लगभग कुल 2000 (दो हजार) अभ्यार्थियों को संबंधित परीक्षा की पुस्तकें स्टडी किट के रूप में निःशुल्क उपलब्ध करायी गई ।
कार्यक्रम का प्रारंभ सचिव, श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना द्वारा अवर प्रादेशिक नियोजनालय, पटना में स्टडी किट एवं टूल किट वितरित कर किया गया। अवर प्रादेशिक नियोजनालय, बिहार, पटना एवं दिव्यागो के लिए विशेष नियोजनालयों द्वारा कुल 49 स्टडी किट एवं 30 टूल किट वितरित किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्रीमती प्रियंका कुमारी, उप निदेशक, निदेशालय नियोजन बिहार, पटना, श्री श्याम प्रकाश शुक्ल, उप निदेशक, पटना प्रमण्डल, पटना, नूर अहसन, सहायक निदेशक, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, पटना, श्री अंकित राज, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, पटना, श्रीमती प्रियंका वर्मा, सहायक निदशेक, दिव्यागों के लिए विशेष नियोजनालय, पटना, सुश्री गार्गी एवं अदित्य प्रकाश, नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, पटना उपस्थित हुए। उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए श्री दीपक आनन्द, श्रम संसाधन विभाग ने तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं के लिए टूल किट को उपयोगी बताया तथा कहा कि टूल किट का उपयोग कर युवा स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ कर आय सृजित कर पाएंगे। बिहार लोक सेवा आयोग, बिहार कर्मचारी चयन आयोग, रेलवे इत्यादि प्रतियोगिता परीक्षा का स्टडी किट वितरित करते हुए सचिव महोदय द्वारा बताया गया कि विभाग युवाओं को रोजगार से जुड़ने में हर सम्भव प्रयास कर रहा है। स्टडी किट पुस्तक के अभाव को दूर कर उन्हें प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में मदद करेगा तथा वे सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकेंगे। उपस्थित लाभार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए श्री आनंद द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिया गया।
0 Response to "श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत निदेशालय नियोजन, बिहार पटना द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं को नियोजन सहायता उपलब्ध कराने के क्रम में टूल किट एवं स्टडी किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें