पारस एचएमआरआई मे 8 दिसंबर को नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन

पारस एचएमआरआई मे 8 दिसंबर को नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन

• विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं पर देगी निःशुल्क परामर्श
• कई तरह की जांचों पर मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट
पटना। 
पारस एचएमआरआई, पटना में रविवार (8 दिसंबर) को मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह कैंप सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा और इसमें स्वास्थ्य संबंधी कई सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।
कैंप में पंजीकरण और परामर्श पूरी तरह से निःशुल्क होगा। इसके अलावा डॉक्टरों द्वारा सुझाए गए रक्त जांच और अन्य अतिरिक्त जांचों पर 50 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी। इसमें विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ जैसे- श्वास से संबंधित रोग, हृदय रोग, न्यूरो रोग,हड्डी रोग, नेत्र रोग, आंतरिक चिकित्सा, आहार विज्ञान और सामान्य सर्जरी के विशेषज्ञ अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
पारस एचएमआरआई के *फैसिलिटी डाइरेक्टर अनिल कुमार* ने बताया कि इस कैंप के माध्यम से पीएफटी, ईसीजी, टीएमटी/इको और रक्त जांच जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि पारस एचएमआरआई की यह पहल मरीजों को उनके स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने और जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगी। हास्पिटल परिसर में लगातार तीन वर्षो से हमलोग आमजन के लिए नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर लगा रहे हैं इस का उद्देश्य है कि हर किसी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। 
शिविर के बारे में अधिक जानकारी के लिए इच्छुक लोग 08035358740 पर संपर्क कर सकते हैं।

0 Response to "पारस एचएमआरआई मे 8 दिसंबर को नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article