जन सुराज के नेता डॉ0 शोएब अहमद खान को मिला परोपकारी सम्मान
दिल्ली पब्लिक स्कूल, कादिराबाद के निदेशक सह जन सुराज पार्टी के राज्य कार्यवाहक सदस्य डॉ0 शोएब अहमद खान को AP & HS इंडिया ने परोपकारी सम्मान दिया। ये सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए AP & HS इंडिया के प्रमुख डॉ0 जितेंद्र सिंह ने दिया। डॉ0 शोएब अहमद खान ने ये सम्मान अपने शुभचिंतकों को समर्पित करते हुए कहा कि लोगों की मदद खामोशी से करें और इंसानियत की मज़बूती के लिए ईमानदारी से प्रयास करते रहें। उन्होंने कहा कि सम्मान सिर्फ़ एक काग़ज़ का टुकड़ा होता है मगर आपके ज़रिए किये गए अच्छे काम हमेशा ज़िन्दा रहते हैं और आपके इस दुनियां से चले जाने के बाद भी आपके अच्छे काम ज़िन्दा रहेंगे। AP & HS इंडिया प्रमुख डॉ0 जितेंद्र सिंह ने बताया कि हमारी संस्था निस्वार्थ रूप से मानवता के कल्याण के लिए काम का रही है और हम मानवता को प्रमुखता देते हैं। डॉ0 शोएब अहमद खान ने पूर्व में कई सामाजिक काम किये हैं और कोरोना काल के दौरान उन्होंने असहाय व कमज़ोर लोगों की मदद की और उन्हें मुख्यधारा में लाने का काम किया।
0 Response to "जन सुराज के नेता डॉ0 शोएब अहमद खान को मिला परोपकारी सम्मान"
एक टिप्पणी भेजें