मुस्लिम मुद्दों पर चट्टान साबित हुए नीतीश कुमार: डॉ खालिद अनवर गया के मानपुर में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई

मुस्लिम मुद्दों पर चट्टान साबित हुए नीतीश कुमार: डॉ खालिद अनवर गया के मानपुर में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई

 गया:_ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा मुसलमानों के कल्याण और विकास के लिए काम किया है।  वह मुसलमानों के सभी मुद्दों पर हमेशा एक चट्टान की तरह रहे हैं।  तलाक बिल, धारा 370, एनआरसी और यूसीसी जैसे मामलों पर उनका रुख साफ रहा है कि हमारी सरकार रहे या न रहे, हम किसी भी समुदाय के दिल को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी बिल का समर्थन नहीं कर सकते। 
 एमएलसी डॉ खालिद अनवर आज गया के मानपुर में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे.  उन्होंने कहा कि बिहार का हर निष्पक्ष सोच वाला व्यक्ति इस बात से सहमत है कि मुख्यमंत्री ने बिहार के विकास और बिहार के मुसलमानों के लिए जितना काम किया है, वह देश के किसी अन्य राज्य में नहीं हो सकता है.  बिहार में बड़े पैमाने पर मदरसों को मंजूरी, मदरसों का विकास और मदरसों के शिक्षकों को सरकारी स्कूल के शिक्षकों के बराबर वेतन, विभिन्न जिलों में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों की स्थापना, समर्पित बहुउद्देश्यीय भवन, ये सभी ऐतिहासिक कार्य हैं जिनका योगदान है। अल्पसंख्यक समुदाय के आर्थिक और शैक्षणिक विकास के लिए मैं मील का पत्थर बनूंगा। नीतीश कुमार ने बिहार को भय और संप्रदायवाद से बचाया, जो लोग जंगल राज में डरे और सहमे हुए थे।  प्रोत्साहित किया और शांतिपूर्ण माहौल बनाया।  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पहले बिहार की स्थिति किया थी ?  इस बात से हर कोई वाकिफ है.
 डॉ खालिद अनवर ने कहा कि 2025 का चुनाव सामने है.  मुसलमानों को तय करना है कि इस चुनाव में वे किस तरफ जायेंगे.  मुसलमानों को सोचना चाहिए कि हम उस परिवार को वोट क्यों दे रहे हैं जिसने बिहार को अंधकार के दलदल में धकेला, जिस परिवार ने मुसलमानों के लिए कभी कोई अच्छा काम नहीं किया, हमें यह समझने की जरूरत है कि बीजेपी के साथ रहते हुए भी नीतीश कुमार ने कोई रोक-टोक नहीं की मुसलमानों का काम.  लेकिन बीजेपी को हराने के चक्कर में ही राजद को स्विंग वोट मिल जाते हैं, फिर भी बीजेपी जीत जाती है और मुसलमान कहीं के नहीं रह जाते.  हमें अपनी सोच बदलने की जरूरत है.  उन्होंने कहा, हमें उन लोगों के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है जो सांप्रदायिकता का डर दिखाकर अपना वोट छिपाते हैं। इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, हमें राजनीतिक रूप से जागना होगा।  हमें यह समझना होगा कि हमारा नेता कौन है और दशकों से हमें वोट बैंक के रूप में कौन इस्तेमाल कर रहा है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के मुसलमानों के लिए क्या किया है ? यह मुसलमान अच्छी तरह जानते हैं।  लेकिन दुर्भाग्य से चुनाव के समय हम तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दल के बहकावे में आ जाते हैं और अपने दयालु नेता को भूल जाते हैं, हमें ऐसे नेता के हाथों को मजबूत करना चाहिए हमारे नेता के रूप में और उनके हाथों को मजबूत करें।  बैठक में राज्य मंत्री अशोक कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, एमएलसी संजय सिंह, एमएलसी रैना यादव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये.

0 Response to "मुस्लिम मुद्दों पर चट्टान साबित हुए नीतीश कुमार: डॉ खालिद अनवर गया के मानपुर में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article