उप निदेशक, ईख विकास, पटना के द्वारा 20 प्रगतिशील गन्ना कृषक IISR लखनऊ के लिए रवाना किया गया,
आज दिनांक 07.12.2024 को उप निदेशक, ईख विकास, पटना के द्वारा 20 प्रगतिशील गन्ना कृषक IISR लखनऊ के लिए रवाना किया गया, जिसमें प्रभारी ईखायुक्त महोदय एवं उप निदेशक, ईख विकास, पटना ने किसानों को भेंट पुरस्कृत कर गुलाब के फूल के साथ हरी झंडी दिखाते हुये दिनांक 09.12.2024 से 16.12.2024 तक IISR लखनऊ में प्रशिक्षण कार्य के लिए रवाना किया गया, साथ ही ईखायुक्त महोदय द्वारा गुड़ ईकाई एवं बीज उपचार से लेकर बुआई एवं कटाई के विषय में किसानों से चर्चा किये। साथ ही उप निदेशक, ईख विकास, पटना द्वारा गन्ना उद्योग विभाग द्वारा गन्ना यंत्रिकरण, गुड़ ईकाई एवं मुख्यमंत्री गन्ना विकास कार्यक्रम संचालित चलाई जाने वाली योजना के विषय पर केन केयर पोर्टल पर यथाशीघ्र आवेदन देने की बात बताई गई और साथ ही यह कहा गया है कि IISR लखनऊ में जो सिखे वो अपने खेत पर और अगल बगल के किसानों को बताने का कार्य करें। केन कंबर पोर्टल की http://ecs.bihar.gov.inबेबसाईट है। जिस पर आवेदन करने है। विशेष जानकारी हेतु सहायक निदेशक, ईख विकास, पटना (कृषि भवन, मीठापुर फार्म) कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।
0 Response to "उप निदेशक, ईख विकास, पटना के द्वारा 20 प्रगतिशील गन्ना कृषक IISR लखनऊ के लिए रवाना किया गया, "
एक टिप्पणी भेजें