लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव ने की समीक्षात्मक बैठक
*"लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव ने की समीक्षात्मक बैठक ; अधिकारियों को छूटे हुए घरों में जल्द से जल्द गृह जल संयोजन पहुंचाने का निर्देश ,गृह जल संयोजन हेतु नए मॉडल के सुदृढ़ स्टैंड पोस्ट का किया जाएगा निर्माण "*
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव, श्री पंकज कुमार की अध्यक्षता में विभाग द्वारा चलाए जा रहे है योजनाओं के संबंध में समीक्षात्मक बैठक की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ हुई बैठक में जलापूर्ति योजनाओं की क्रियाशीलता, गृह जल संयोजन के आच्छादन की स्थिति, निरीक्षण में असंतोषजनक पायी गयी योजनाओं की मरम्मति एवं अन्य महत्पूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई, इस दौरान अधिकारियों को कई दिशानिर्देश दिए गए।
बैठक में सर्वप्रथम गृह जल संयोजन की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गई तथा अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जिन घरों में अभी तक कनेक्शन नहीं दिया गया है, उन्हें चिन्हित कर जल्द से जल्द कनेक्शन देने की दिशा में कारवाई शुरू करें। साथ ही उन घरों को भी चिन्हित करने का निर्देश दिया गया जहां कनेक्शन दिया गया है परंतु जलापूर्ति बाधित है, इन योजनाओं की मरम्मत निर्धारित समय मे करने का निर्देश दिया गया। प्रधान सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिया कि गृह जल संयोजन से संबंधित कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर किया जाए ताकि सभी लक्षित घरों को जल्द से जल्द सुरक्षित पेयजल मिल सके।
साथ ही बैठक के दौरान "हर घर नल का जल" योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विभाग द्वारा लिए गए नए कदम की भी जानकारी दी गई , अब नए अथवा क्षतिग्रस्त गृह संयोजनों में नए मॉडल के सुदृढ़ स्टैंड पोस्ट का निर्माण किया जाएगा साथ ही स्टैंड पोस्ट पर "हर घर नल का जल" अंकित करते हुए योजना का प्रतीक चिन्ह भी प्रदर्शित किया जाएगा।विभाग द्वारा योजना के मानक अनुरूप निर्माण के लिए 3 प्रकार के मॉडल स्टैंड पोस्ट का नक्शा और प्राक्कलन भी तैयार किया गया है, जिस पर तकनीकी अनुमोदन प्रदान कर सभी क्षेत्रीय अधिकारीयों को दिशा निर्देश निर्गत कर दिया गया है।
इसी प्रकार बैठक में विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण में असंतोषजनक पायी गयी योजनाओं की मरम्मति की स्थिति की भी समीक्षा की गयी। असंतोषजनक या बंद पायी गयी योजनाओं को जल्द से जल्द मरम्मत कर पूर्ण रूप से चालू करने का निर्देश दिया। इस संबंध में अधिकारियों को मरम्मत से संबंधित प्रतिवेदन MIS पर Upload करने का भी निर्देश दिया गया ताकि मुख्यालय स्तर पर योजनाओं की मरम्मति एवं क्रियाशीलता का सतत् अनुश्रवण किया जा सके।
0 Response to "लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव ने की समीक्षात्मक बैठक "
एक टिप्पणी भेजें