सैयद जमिल अहमद की 40वी पुण्यतिथि मनाई गई।

सैयद जमिल अहमद की 40वी पुण्यतिथि मनाई गई।

आज दिनांक 13.12.2024 को प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद के स्वर्गीय पिता श्री एस एम जमिल अहमद की 40वीं पुण्यतिथि उनके निवास स्थान जमिल कंपाउंड समनपुरा राजा बाजार में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर 500 से ज्यादा
लोगों ने कुरान खानी एवं मिलाद शरीफ में शिरकत की।
मुख्य रूप से ओरिएंटल कॉलेज के प्रोफेसर अमानुल्ला साहब ने सभा में उपस्थित सभी लोगों को सभी धर्म का सम्मान करने एवं भाई चार्गी से जीवन बिताने की बात कही और माता पिता की देख भाल, और खिदमत करने की ताकिदगी की, उन्होंने कहा जो अपने माता पिता का सम्मान करते है ईश्वर उन्हें दुनिया और आखरत में ऊंचा मकाम देते है 
इस मौके पर kathiar के सांसद श्री तारिक अनवर,सैयद शकील अहमद,सैयद शाहजहां अहमद, काजी अनवर अहमद,सैयद परवेज आजम,अरमान सोहेल, शहाबुद्दीन बेग, डॉ फतेह, डॉ हसन, असगर अली खान, सैयद शीज़ान अहमद समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

0 Response to "सैयद जमिल अहमद की 40वी पुण्यतिथि मनाई गई।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article