जन वितरण विक्रेताओं के अनिश्चित कालीन आंदोलन का पहला दिन पूर्ण सफल

जन वितरण विक्रेताओं के अनिश्चित कालीन आंदोलन का पहला दिन पूर्ण सफल

    पटना  15 नवम्बर - पीडीएस डीलर की लंबित मांग को लेकर डीलर्स एसोसेसियन संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर पुरे प्रदेश के जन वितरण विक्रेताओ के अनिश्चित कालीन आन्दोलन का आज पहला दिन सफल रहा। प्रदेश संयुक्त मोर्चा के द्वारा घोषित आन्दोलन के पहले चरण में विक्रेताओ ने अपनी लंबित मांगों को लेकर  हाथों में काली पट्टी बांधकर सरकार के निति का विरोध किया। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसेशियन के प्रदेश महामंत्री दयानंद प्रसाद ने संयुक्त मोर्चा के द्वारा घोषित आंदोलन का समर्थन करते हुए बतलाया की जन वितरण प्रणाली विक्रेताओ से बंधुआ मजदुर की तरह सरकार काम ले रही है परन्तु हम सभी विक्रेताओ को मजदूरी का भी हक़ मारी हो रही है। अपनी मांगों के समर्थन में सभी विक्रेताओ  का लोकतांतत्रिक तरीके से आन्दोलन जारी रखा जाएगा जब तक हमारी प्रमुख मांग सरकारी सेवक/मानदेय सहित अन्य लंबित मांग पूरा न होजये।वही प्रदेश कार्यालय मंत्री घनश्याम प्रसाद एवं शशि कांत ने आन्दोलन को पूर्ण सफल कहा और आन्दोलन के रूप रेखा बताते हुए कहा की प्रदेश संयुक्त मोर्चा के प्रमुख नेता देवेंद्र प्रसाद सिंह , दयानंद प्रसाद, गौरव लाभ, एवं विद्यान महतो के आवाहन के अनुसार जन वितरण विक्रेता तिन चरणों में आन्दोलन करेगा पहला चरण में काली पट्टी बाँध कर विरोध तो दुसरे चरण में धरना प्रदर्शन एवं तीसरे चरण में अनिशिचित कालीन हरताल करेगे जब तक हमारी मांग पूरी न हो आंदोलन जारी रहेगा। 

        

0 Response to "जन वितरण विक्रेताओं के अनिश्चित कालीन आंदोलन का पहला दिन पूर्ण सफल"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article