ट्रेन से यात्री का मोबाइल चोरी कर भागते हुए अभियुक्त गिरफ्तार।
दिनाक-15.11.2024
आज दिनांक 15.11.24 को यात्री गुलजार अंसारी उम्र 28 वर्ष पिता-सकुल अंसारी ग्रा०-अटको, पो०-बेरहाबाद, थाना-जमुआ जिला-गिरीडिह, (झारखंड) गाडी सं0-19435 आसनसोल सप्ताहिक एक्स० में साधारण कोच में सवार होकर सूरत से मधुपुर तक के लिये यात्रा कर रहे थे। यात्रा के क्रम में बक्सर रेलवे स्टेशन से गाठी खुलने के दौरान एक व्यक्ति द्वारा इनका मोबाईल चोरी कर ट्रेन से उतर कर भागने लगा। यात्रियों द्वारा हल्ला-गुल्ला करने पर प्लेटफार्म डियुटी में तैनात रेल थाना बक्सर के पुलिस कर्मियों द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया। पकड़ाये व्यक्ति से नाम-पता पुछने पर अपना नाम नाम-धनु यादव उम्र 28 वर्ष पे०-हरि सिंह यादव, सा० मुसाफिरगंज, थाना-नगर, जिला-बक्सर बताया। पकड़ाये व्यक्ति से पुछने पर ट्रेन से एक यात्री का मोबाईल चोरी करने की बात स्वीकार किया गया। बरामद मोबाइल को विधिवत् जप्त किया गया। यात्री गुलजार अंसारी द्वारा दिये गये लिखित आवेदन के आधार पर रेल थाना बक्सर कांड सं०-201/24, दिनांक-15.11.24, धारा-303(2)/317(2) बी०एन०एस० के अंतर्गत दर्ज कर पकड़ाये व्यक्ति के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार व्यक्ति का नामः-
1. धनु यादव उम्र-28 वर्ष पे०-हरि सिंह यादव, सा०-मुसाफिरगंज, थाना-नगर, जिला-बक्सर।
बरामद समानः-
मोबाईल-01 (अनुमानित राशि-15,000/ रूपये)
डियूटी में तैनात कर्मी का नामः-
01. हव०/81 अलाउद्यीन, रेल थाना बक्सर।
02. सिपाही/37 रंजय कुमार, रेल थाना बक्सर।
03. सिपाही/159 अमरजीत पासवान, रेल थाना बक्सर।
04. म०सि०/741 रागनी कुमारी, रेल थाना बक्सर।
05. गृ०२०/281671 मदन कुमार सिंह, रेल थाना बक्सर।
0 Response to " ट्रेन से यात्री का मोबाइल चोरी कर भागते हुए अभियुक्त गिरफ्तार।"
एक टिप्पणी भेजें