डीएम ने की धान अधिप्राप्ति की अग्रिम तैयारियों की समीक्षा, पदाधिकारियों को ससमय सभी कार्य पूरा करने का दिया गया निदेश
15 नवम्बर से पटना जिला में शुरू होगा धान अधिप्राप्ति का कार्य
-------------------------
धान अधिप्राप्ति सफलतापूर्वक करें, किसानों को धान बिक्री करने में कोई कठिनाई न होः डीएम
-----------------------------
गुणवत्तापूर्ण धान अधिप्राप्ति हेतु एसडीओ, बीडीओ तथा सीओ अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत जिम्मेवार होंगेः डीएम
-----------------------------
पटना, मंगलवार, दिनांक 12.11.2024ः जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में धान अधिप्राप्ति टास्कफोर्स की बैठक हुई तथा अधिप्राप्ति की अग्रिम तैयारियों की समीक्षा की गई। पदाधिकारियों को समय से सभी कार्य पूरा करने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार के निदेशानुसार खरीफ विपणन मौसम, 2024-25 में विकेन्द्रीकृत अधिप्राप्ति व्यवस्था अंतर्गत पटना जिला में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान अधिप्राप्ति का कार्य 15 नवम्बर, 2024 से प्रारंभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि अधिप्राप्ति कार्य के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया है। किसानों को धान बिक्री करने में कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। अधिक-से-अधिक किसानों का निबंधन हो तथा वे सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठा सकें इसके लिए प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों के माध्यम से सभी क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने का निदेश दिया गया है। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण धान अधिप्राप्ति हेतु एसडीओ, बीडीओ तथा सीओ अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत जिम्मेवार होंगे। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करने का निदेश दिया गया है। धान अधिप्राप्ति कार्य में अधिकतम संख्या में पात्र समिति शामिल हों इसके लिए विशेष प्रयास करने का निदेश दिया गया है। प्रत्येक प्रखंड में मॉडल क्रय केन्द्र तथा हर एक पंचायत में क्रय केन्द्र का विधिवत संचालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान वे अधिप्राप्ति कार्य का भी निरीक्षण करेंगे। किसी भी प्रकार की अनियमितता उजागर होने पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा आज की बैठक में 82 पैक्स की सूची चयन हेतु प्रस्तुत किया गया जिसे टास्क फोर्स की बैठक में अनुमोदित किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि पटना जिला में धान अधिप्राप्ति का कार्य दिनांक 15.11.2024 से 15.02.2025 तक एवं फोर्टिफाइड चावल प्राप्ति की अवधि 01.11.2024 से 15.06.2025 तक है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को कार्य-योजना के अनुसार अग्रिम तैयारी सुनिश्चित रखने का निदेश दिया। जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी तथा जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम को सरकार द्वारा निर्गत विस्तृत कार्य योजना एवं मार्ग निर्देश में निहित प्रावधानों का अनुपालन करने का निदेश दिया गया। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में धान अधिप्राप्ति कार्य का अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया। अपर जिला दंडाधिकारी (आपूर्ति) को सरकार के निदेशों के अनुरूप निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के अनुसार धान अधिप्राप्ति कार्य के संचालन हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ समन्वय एवं पर्यवेक्षण करने का निदेश दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को मिलर एवं पैक्स के साथ बैठक कर धान अधिप्राप्ति कार्य को सफलतापूर्वक संचालित करने का निदेश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि धान अधिप्राप्ति जनहित का एक महत्वपूर्ण कार्य है। राज्य सरकार द्वारा पूर्व वर्षों की भाँति इस वर्ष भी धान अधिप्राप्ति के अभियान को निर्वाचन कार्य की तरह प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया है। अतः सभी संबंधित पदाधिकारी इसके प्रति सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंगे।
* जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अधिप्राप्ति वर्ष 2024-25 अंतर्गत धान की बिक्री हेतु अभी तक लगभग 1,800 किसानों द्वारा ऑनलाईन निबंधन किया गया है। जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को प्रखंडवार तथा समितिवार किसानों के निबंधन की समीक्षा कर अनुमंडल कृषि पदाधिकारियों तथा प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों के माध्यम से अधिक-से-अधिक संख्या में किसानों का निबंधन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया।
* डीएम डॉ. सिंह ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निदेश दिया कि चयनित पैक्सों की सूची सभी संबंधित पदाधिकारियों को अविलंब उपलब्ध करा दें तथा अनुमोदित सभी समितियों को सीसी लिमिट उपलब्ध कराकर विभाग के निदेश के अनुसार धान क्रय किया जाए। उन्होंने अधिक-से-अधिक संख्या में योग्य पैक्स/व्यापार मंडलों को क्रियाशील करने का निदेश दिया जिससे किसानों को धान बिक्री करने में कोई कठिनाई न हो।
* डीएम डॉ. सिंह ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निदेश दिया कि विभागीय निदेशानुसार सभी समितियों से प्रस्ताव, अंकेक्षण प्रतिवेदन एवं अन्य सभी आवश्यक कागजात प्राप्त करते हुए एवं समिति में सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कराते हुए ससमय धान की अधिप्राप्ति तीव्र गति से की जाय। यह भी निदेश दिया गया कि चयनित सभी क्रय केन्द्रों पर आवश्यक सामग्री का चेक लिस्ट बना लें एवं सभी क्रय केन्द्रों पर बैनर लगवाया जाय ताकि किसानों के बीच इसका व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके।
* डीएम डॉ. सिंह ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निदेश दिया कि प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों के माध्यम से सभी क्रय केन्द्रों एवं सभी गोदामों का भौतिक सत्यापन कराते हुए अक्षांश-देशांतर के साथ उसका पता अंकित कराना सुनिश्चित करेंगे।
* धान का क्रयः- डीएम डॉ. सिंह द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि धान के नमी मात्रा की समीक्षा करते हुए 15 नवम्बर से पैक्सों द्वारा धान का क्रय तीव्र गति से कराना सुनिश्चित करें।
* कैश क्रेडिटः- डीएम डॉ. सिंह द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी, पटना एवं प्रबंध निदेशक, पाटलिपुत्र सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक प्रा. लि., पटना को निदेश दिया गया कि जिला टास्क फोर्स की बैठक में सभी चयनित समितियों को नियमानुसार सीसी लिमिट देना सुनिश्चित किया जाय ताकि किसानों को पैक्सों/व्यापारमंडलों के माध्यम से ससमय भुगतान किया जा सके।
* भुगतान की प्रक्रियाः- डीएम डॉ. सिंह द्वारा निदेश दिया गया कि पंजीकृत किसानों से क्रय किये गये धान का मूल्य किसानों को पीएफएमएस के माध्यम से क्रय के बाद तत्काल (48 घंटों के अन्दर) भुगतान की व्यवस्था की जाय। किसी भी परिस्थिति में किसानों से क्रय किये गये धान का बकाया नहीं रखा जाय और कैश अथवा वायदा आधारित क्रय पर भी निगरानी रखी जाय। सभी पदाधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण कर इसे सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया।
* मिलरों का चयनः- डीएम डॉ. सिंह ने कहा सरकार के निर्देश के आलोक में ही मिलों का ही निबंधन होना चाहिए। ऑनलाईन सभी निबंधित मिलों की जाँच अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम करेंगे। जाँच प्रतिवेदन अनुमोदन हेतु उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया ताकि मिलों के साथ पैक्स/व्यापारमंडल की संबद्धता सुनिश्चित कर अग्रिम सीएमआर प्राप्त करते हुए मिलिंग का कार्य प्रारंभ किया जा सके। साथ ही मिलों के चयन/सत्यापन के क्रम में यह ध्यान रखने का निदेश दिया गया कि किसी भी स्थिति में प्रमादी मिलरों से मिलिंग का कार्य नहीं लिया जाय।
* प्रतिवेदन भेजनाः- डीएम डॉ. सिंह ने निदेश दिया कि धान क्रय की रिर्पाेटिंग प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से प्राप्त कर समेकित प्रतिवेदन जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा दैनिक रूप से जिला आपूर्ति कार्यालय को उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही जिला सहकारिता पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि सभी पैक्सों को तकनीकी पहलुओं से संबंधित जानकारी से अवगत करायेंगे।
* सीएमआर गोदामः- जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य, निगम को सीएमआर गोदामों की सूची उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। उन्हें निदेश दिया गया कि सभी गोदामों पर सभी संबंधित कागजातों की व्यवस्था ससमय कर ली जाय। साथ ही अधिसूचित सीएमआर गोदामों के अवशेष भंडार शून्य के पश्चात उक्त गोदामों की वीडियोग्राफी कराये जाने के पश्चात ही सीएमआर प्राप्त किया जाय।
* टैगिंग का कार्यः- डीएम डॉ. सिंह द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि मिलों का सत्यापन के पश्चात् टैगिंग का कार्य नियमानुसार करेंगे। सत्यापित मिलों को क्षमता के अनुसार समितियों से संबद्ध कर जिला टास्क फोर्स में अनुमोदन हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराया जाय।
* नमीमापक यंत्रः- डीएम डॉ. सिंह द्वारा निदेश दिया गया कि जिला सहकारिता पदाधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि कहीं से ऐसी शिकायत न हो कि नमी का बहाना बनाकर अधिप्राप्ति नहीं किया जा रहा हो।
* निरीक्षणः- डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पटना जिला अपने क्षेत्रान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण अधिप्राप्ति हेतु जिम्मेवार होंगे। उक्त क्रम में वे क्रय केन्द्रों पर नियमित निरीक्षण करते हुए विभागीय निदेशों का सख्ती से अनुपालन करायेगें। किसी भी परिस्थिति में ऑनलाईन चयनित किसानों से ही धान क्रय किया जाए। बिचौलिये या अन्य कोई संगठन से क्रय किये जाने का मामला प्रकाश में आने पर इसे गंभीरता से लिया जाएगा। जिला सहकारिता पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि पैक्सवार अधिसूचित गोदामों की सूची सभी अनुमंडल पदाधिकारी को समय से उपलब्ध करा दें। पैक्स द्वारा क्रय किये गये धान उनके अधिसूचित गोदाम में ही रखा जाएगा। डीएम डॉ. सिंह ने निदेश दिया कि सभी प्रखण्डों के नोडल पदाधिकारी सप्ताह में तीन दिन क्षेत्र का भ्रमण कर क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करेगें एवं क्षेत्र भ्रमण कर धान बिक्री करने वाले किसानों से साक्षात्कार कर सत्यापन करेगें एवं प्रतिवेदन समर्पित करेगें। यह भी सुनिश्चित किया जाय कि अधिप्राप्ति कार्य का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय।
डीएम डॉ. सिंह ने सभी संबद्ध पदाधिकारियों को धान अधिप्राप्ति कार्य में सजग एवं तत्पर रहने का निदेश दिया है।
0 Response to "डीएम ने की धान अधिप्राप्ति की अग्रिम तैयारियों की समीक्षा, पदाधिकारियों को ससमय सभी कार्य पूरा करने का दिया गया निदेश "
एक टिप्पणी भेजें