सरकार के निदेश के आलोक में आज पटना जिला में विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों की जाँच की गई।
पटना, बुधवार, दिनांक 20.11.2024ः- सरकार के निदेश के आलोक में आज पटना जिला में विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों की जाँच की गई। जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज विभिन्न अनुमंडलों में कुल 31 स्वास्थ्य संस्थानों का निरीक्षण कराया गया। इसमें गुरूगोविंद सिंह सदर अस्पताल, पटना सिटी; अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शामिल है। इसके लिए जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को तैनात किया गया था। प्रत्येक पदाधिकारी को एक-एक स्वास्थ्य संस्थान आवंटित किया गया था।
प्रत्येक स्वास्थ्य संस्थान में उपलब्ध जन-सुविधाओं की जांच की गई।
पदाधिकारियों द्वारा आवंटित स्वास्थ्य संस्थानों में स्थलीय भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सकों तथा कर्मियों का पदस्थापन एवं उनकी उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, उपलब्ध दवाओं की संख्या, पैथोलोजिकल सुविधाओं की संख्या एवं क्रियाशीलता की स्थिति तथा अन्य संबंधी बिन्दुओं पर विस्तृत जाँच की गई। मरीजों एवं उनके परिचरों से फीडबैक भी लिया गया। जाँच प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि निरीक्षी पदाधिकारियों द्वारा विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रतिवेदन के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के लिए समय-समय पर विभिन्न योजनाओं की जाँच की जा रही है। विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है।
0 Response to "सरकार के निदेश के आलोक में आज पटना जिला में विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों की जाँच की गई। "
एक टिप्पणी भेजें