मद्य-निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा मद्य-निषेध के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए समाहर्ता-सह-जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह को नशा-मुक्ति दिवस के अवसर पर मद्य-निषेध *पदक* प्रदान किया गया एवं प्रशस्ति-पत्र देकर *सम्मानित* किया गया।

मद्य-निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा मद्य-निषेध के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए समाहर्ता-सह-जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह को नशा-मुक्ति दिवस के अवसर पर मद्य-निषेध *पदक* प्रदान किया गया एवं प्रशस्ति-पत्र देकर *सम्मानित* किया गया।

1. मद्य-निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा मद्य-निषेध के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए समाहर्ता-सह-जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह को दिनांक 26 नवम्बर, 2024 को नशा-मुक्ति दिवस के अवसर पर मद्य-निषेध *पदक* प्रदान किया गया एवं प्रशस्ति-पत्र देकर *सम्मानित* किया गया। अधिवेशन भवन, पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में माननीय मंत्री, मद्य-निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार के हाथों मुख्य सचिव, बिहार; पुलिस महानिदेशक, बिहार तथा अन्य वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में जिलाधिकारी ने जिलेवासियों की तरफ से यह पुरस्कार प्राप्त किया।जिलाधिकारी ने कहा कि *यह सम्मान जिला के अधिकारियों, कर्मियों एवं समस्त निवासियों को समर्पित है। आइए, नशा-मुक्ति अभियान को सशक्त एवं सफल कर आदर्श समाज की स्थापना की ओर हम सभी अग्रसर हों।*
2. जिलाधिकारी ने कहा कि पटना जिला में मद्य-निषेध के क्षेत्र में अच्छा कार्य हो रहा है। पुलिस, उत्पाद एवं मद्य-निषेध तथा प्रशासन के पदाधिकारियों द्वारा आपस में *समन्वय* स्थापित कर सरकार के निदेश एवं उद्देश्यों के अनुरूप *तत्परतापूर्वक* कार्य किया जाता है। *पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व* सुनिश्चित करते हुए बिहार मद्य-निषेध और उत्पाद नियमावली के प्रावधानों को सफलतापूर्वक लागू किया गया है। अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं सेवन के विरूद्ध नियमित तौर पर छापेमारी, गिरफ्तारी एवं जप्ती किया जा रहा है तथा दोषियों के विरूद्ध विधि-सम्मत सख्त कार्रवाई की जाती है।

3. दिनांक 01 जनवरी, 2024 से 23.11.2024 तक पटना जिला में 66,383 छापेमारी; 7,476 अभियोग; 19,182 गिरफ्तारी; 3,601 जेल तथा 15,590 लोगों को जुर्माना पर मुक्त किया गया। 2,942.9 लीटर अवैध देशी शराब/सुषव; 44,795.5 लीटर विदेशी शराब; 1,043.5 लीटर अवैध बीयर; 3,77,616.8 लीटर अवैध चुलाई शराब; 2,38,17,955.75 किलोग्राम अवैध जावा महुआ/गुड़ तथा 407 वाहन एवं उपष्कर *जब्त* किया गया।

4. जिलाधिकारी ने कहा है कि *शराब माफिया, भू-माफिया एवं बालू माफिया* के विरूद्ध कार्रवाई हेतु सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र तत्पर है। *प्रवर्तन तंत्र काफी सुदृढ़ है*। मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार शराब का विनष्टीकरण एवं वाहनों का अधिहरण किया जाता है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाती है। अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को नियमित तौर पर पर्यवेक्षण करने का निदेश दिया गया है। कन्विक्शन दर में तेजी लाने के लिए पदाधिकारियों को निदेशित किया गया है।
5. जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा *पूर्ण शराबबंदी के साथ-साथ समाज सुधार अभियान के तहत नशा-मुक्ति अभियान* चलाया जा रहा है। *लोगों खासकर विद्यालय एवं महाविद्यालय जाने वाले बच्चों तथा युवकों को नशा के खतरों के प्रति सतर्क करना आवश्यक* है। नशा लोगों को बर्बादी की ओर ले जाता है तथा यह अनेक सामाजिक बुराइयों का भी मूल है। हम सभी आज के नशा-मुक्ति दिवस  के अवसर पर संकल्प लें कि *स्वयं सभी प्रकार के नशा से दूर रहेंगे, अन्य लोगों को भी कोई नशा न करने के लिए प्रेरित करेंगे तथा आदर्श समाज की स्थापना के लिए सतत प्रयत्नशील रहेंगे।*

0 Response to "मद्य-निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा मद्य-निषेध के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए समाहर्ता-सह-जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह को नशा-मुक्ति दिवस के अवसर पर मद्य-निषेध *पदक* प्रदान किया गया एवं प्रशस्ति-पत्र देकर *सम्मानित* किया गया। "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article