जल शक्ति मंत्रालय द्वारा आयोजित बैठक में दुर्गावती जलाशय योजना और पुनपुन बराज योजना की हुई समीक्षा
• नई दिल्ली में हुई बैठक में शामिल हुए जल संसाधन विभाग, बिहार के प्रधान सचिव एवं कई अन्य वरीय अधिकारी
पटना, 21 नवंबर 2024.
श्रम शक्ति भवन, नई दिल्ली में गुरुवार को आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के तहत त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम (AIBP) और कमांड एरिया डेवलपमेंट एवं जल प्रबंधन (CAD&WM) कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न राज्यों की योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार की सचिव श्रीमती देबाश्री मुखर्जी ने की। इस महत्वपूर्ण बैठक में जल संसाधन विभाग, बिहार का प्रतिनिधित्व प्रधान सचिव श्री संतोष कुमार मल्ल और विभाग के अन्य वरीय अधिकारियों द्वारा किया गया।
बैठक के दौरान जल संसाधन विभाग, बिहार की दो महत्वपूर्ण योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई, जिनमें दुर्गावती जलाशय योजना को वर्तमान प्रगति के आधार पर पूर्णता की स्थिति प्राप्त किए जाने एवं पुनपुन बराज योजना के अंतर्गत अन्डरग्राउन्ड पाइप-लाइन के माध्यम से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु एक महीने के अंदर डी0पी0आर0 तैयार कराने का निर्णय लिया गया ताकि भू-अर्जन की आवश्यकता न पड़े। उल्लेखनीय है कि दुर्गावती जलाशय योजना के माध्यम से बिहार के कैमूर और रोहतास जिलों में सिंचाई सुविधा प्रदान की जा रही है। पुनपुन बराज योजना से अरवल जिला के करपी प्रखण्ड, जहानाबाद जिला के रतनी फरीदपुर एवं जहानाबाद प्रखण्ड तथा पटना जिला के पालीगंज, मसौढी एवं पुनपुन प्रखण्ड के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी।
0 Response to "जल शक्ति मंत्रालय द्वारा आयोजित बैठक में दुर्गावती जलाशय योजना और पुनपुन बराज योजना की हुई समीक्षा"
एक टिप्पणी भेजें