पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य की समीक्षा हेतु सचिव, पंचायती राज विभाग की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन
आज दिनांक 20 नवंबर 2024 को श्री दिवेश सेहरा,सचिव, पंचायती राज विभाग, बिहार की अध्यक्षता में पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य में प्रगति की संयुक्त समीक्षात्मक बैठक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आहूत की गयी I बैठक में श्री आनंद शर्मा, निदेशक, पंचायती राज विभाग, अपर सचिव, भवन निर्माण विभाग, बिहार, मुख्य अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, मुख्य अभियंता योजना एवं विकास विभाग, बिहार, अभियंता प्रमुख, भवन निर्माण विभाग,बिहार, राज्य के सभी जिलों के जिला पंचायत राज पदाधिकारी तथा कार्यपालक अभियंता मौजूद थे I बैठक में सचिव, पंचायती राज विभाग बिहार द्वारा पंचायत सरकार भवनों की भूमि सीमांकन से संबंधित प्रगति, पंचायत सरकार भवनों की निविदा प्रकाशन की प्रगति, निविदा निष्पादन तथा कार्यादेश निर्गत की प्रगति, वित्तीय प्रगति एवं पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य प्रारंभ करने की जानकारी की बिंदुवार समीक्षा की गयी। सचिव, पंचायती राज विभाग ने बचे हुए पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य तेज़ी से पूर्ण कराने हेतु पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए। जिला पंचायत राज पदाधिकरियों को निदेशित करते हुए कहा कि बचे हुए पंचायत सरकार भवन हेतु जहां उपर्युक्त जमीन उपलब्ध है वहां तेजी से निर्माण कार्य सुनिश्चित कराया जाए। उपर्युक्त जमीन नहीं उपलब्ध होने की स्थिति में ही वैकल्पिक जमीन की तलाश की जाए। भवन निर्माण करते हुए यह हरसंभव प्रयास किया जाए कि वहां उपलब्ध वृक्षों को कम से कम नुकसान पहुंचे। आवश्यक होने पर ही नियमानुसार पेड़ों की कटाई की जाए। उन्होंने कहा कि वैकल्पिक जमीन पर पंचायत सरकार भवन निर्माण का निर्णय संबंधित जिले के जिला पदाधिकारी लेंगे किंतु नए जमीन की पहचान एवं स्वीकृति से संबंधित प्रतिवेदन विभाग को भेजना जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।
बचे हुए पंचायत सरकार भवनों का तेजी से निर्माण कार्य सुनिश्चित कराना विभाग की प्राथमिकता है। निर्माण कार्य में आ रहे सभी अवरोधों को अन्य विभागों के साथ समन्वय बिठाकर तथा न्यायपूर्ण तरीके से शीघ्र दूर करने के लिए जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं ज़िलों के कार्यपालक अभियंता को सचिव, पंचायती राज विभाग द्वारा निदेशित किया गया। कार्य में गति लाने हेतु जिला पंचायत राज पदाघिकारियों को विशेष अभियान चलाने हेतु भी सचिव पंचायती राज विभाग, द्वारा निदेशित किया गया।
राज्य में पंचायत सरकार भवनों का निर्माण भवन निर्माण विभाग एवं स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के माध्यम से पंचायती राज विभाग द्वारा कराया जा रहा है। बैठक में सचिव पंचायती राज विभाग, बिहार ने मुख्य अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, मुख्य अभियंता योजना एवं विकास विभाग एवं अभियंता प्रमुख, भवन निर्माण विभाग, बिहार से पंचायत सरकार भवन निर्माण के समक्ष आ रही चुनौतियों पर चर्चा की तथा उन्हें दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाने हेतु जिलों के पंचायत राज पदाघिकारियों को निदेशित किया। उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन का ससमय निर्माण सुनिश्चित करने फील्ड वेरिफिकेशन नितांत आवश्यक है। जिला पंचायत राज पदाधिकारी को अंचलाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, एवं दो अभियंताओं की टीम गठित करके फील्ड विजिट सुनिश्चित कराने हेतु सचिव, पंचायती राज विभाग द्वारा निदेशित किया गया। निर्माण कार्य में अनावश्यक विघ्न उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने का निदेश भी सचिव, पंचायती राज विभाग द्वारा दिया गया।
तेजी से कार्य पूर्ण करने हेतु आपसी समन्वय आवश्यक है। इस हेतु निदेशक, पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत सरकार भवन निर्माण के सभी हितधारकों का प्रखंड स्तर पर व्हाट्सअप ग्रुप बनाने हेतु निदेशित किया गया। इससे समस्याओं का तुरंत हल ढूंढने में मदद मिलेगी। मुख्यालय स्तर पर भवन निर्माण विभाग, बिहार एवं पंचायती राज विभाग, बिहार मिलकर कार्य में आने वाली सारी चुनौतियों का हल ढूंढकर तेजी से पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य सुनिश्चित कराएंगे।
बैठक में पंचायती राज विभाग, बिहार के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी भी मौजूद रहे।
0 Response to "पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य की समीक्षा हेतु सचिव, पंचायती राज विभाग की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें