खादी मॉल, पटना में छठ पर्व के लिए विशेष मधुबनी चित्रकला से सजी हस्तनिर्मित साड़ियाँ उपलब्ध

खादी मॉल, पटना में छठ पर्व के लिए विशेष मधुबनी चित्रकला से सजी हस्तनिर्मित साड़ियाँ उपलब्ध

*पटना, 11 अक्टूबर 2025* बिहार राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, पटना द्वारा संचालित खादी मॉल, पटना में छठ पर्व के अवसर पर विशेष रूप से तैयार की गई मधुबनी चित्रकला से अलंकृत हस्तनिर्मित साड़ियों उपलब्ध की गई है। 
ये साड़ियाँ पटना के सगुना मोड़ स्थित श्रीमती मधुबनी कलाकार सुप्रिया सिन्हा एवं उनकी टीम की 7 महिला कलाकारों द्वारा हाथों से तैयार की गई है। प्रत्येक साड़ी को तैयार करने में औसतन सुप्रिया एवं उनकी टीम को 3 से 4 दिन का समय लगता है। साड़ियों का निर्माण लिनेन कॉटन कपड़े पर किया गया है, जिससे ये पहनने में आरामदायक एवं सौंदर्यपरक हैं।
प्रत्येक साड़ी का मूल्य ₹4500 (रूपये चार हजार पांच सौ मात्र) निर्धारित किया गया है।
इन साड़ियों की ख़ास बात यह है कि छठ पर्व की परंपरा को ध्यान में रखते हुए कहीं भी साड़ियों पर काले रंग का प्रयोग नहीं किया गया है।
यह पहल राज्य की पारंपरिक लोककलाओं को बढ़ावा देने के साथ-साथ महिला कलाकारों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक सशक्त कदम है।
सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि खादी मॉल, पटना में उपलब्ध इन विशेष साड़ियों का अवलोकन एवं क्रय कर राज्य की पारंपरिक कला एवं शिल्प को प्रोत्साहित करें।

0 Response to "खादी मॉल, पटना में छठ पर्व के लिए विशेष मधुबनी चित्रकला से सजी हस्तनिर्मित साड़ियाँ उपलब्ध"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article