सीजीएचएस में रोबोटिक सर्जरी शामिल नहीं, पर अनूप इंस्टीच्यूट में इसी दर पर इलाज
पटना, 18 नवम्बर 2024: अनूप इंस्टीच्यूट आॅफ आर्थोपेडिक्स एंड रिहैबिलिटेशन, कंकड़बाग, पटना में केन्द्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) पर इलाज की सुविधा नहीं है, पर सीजीएचएस की दर पर ही यहां रोबोटिक सर्जरी की जाती है। सामान्य रोबोटिक सर्जरी के साथ घुटना, कूल्हे आदि का भी प्रत्यारोपण भी किया जाता है। यह जानकारी देते हुए अनूप इंस्टीच्यूट आॅफ आर्थोपेडिक्स एंड रिहैबिलिटेशन के डायरेक्टर डाॅ. आशीष सिंह ने बताया कि एनएबीएच से मान्यता प्राप्त हमारा हाॅस्पिटल हड्डी रोग का सुपर स्पेशिलिटी हाॅस्पिटल है। उन्होंने कहा कि चूंकि सीजीएचएस में रोबोटिक सर्जरी शामिल नहीं है, इसलिए यह सुविधा हमारे यहां उपलब्ध नहीं है, पर इसी दर पर हम उनका इलाज करते हैं जो इस योजना से जुड़े मरीज हमारे यहां आते हैं। अभी हाल ही में इसके दो मरीजों का इलाज सीजीएचएस की दर पर ही किया गया है। डाॅ. सिंह बताते हैं कि इस योजना के तहत रोबोटिक सर्जरी को शामिल कराने के प्रयास पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।
0 Response to "सीजीएचएस में रोबोटिक सर्जरी शामिल नहीं, पर अनूप इंस्टीच्यूट में इसी दर पर इलाज"
एक टिप्पणी भेजें