बेहतर जल प्रबंधन के मामले में नजीर है गंगा जल आपूर्ति और रबड़ डैम योजना : संतोष कुमार मल्ल
प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में लगे जल संसाधन विभाग के स्टॉल का किया दीप जलाकर उद्घाटन
पटना, 26 नवंबर 2024.
जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव श्री संतोष कुमार मल्ल ने विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में लगे जल संसाधन विभाग के स्टॉल का मंगलवार को दीप जलाकर उद्घाटन किया। इस मौके पर विभाग के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे। स्टॉल में विभाग की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं के मॉडल का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया है। इसमें गंगाजल आपूर्ति योजना और गयाजी रबर डैम जैसी योजनाओं की अनुकृति शामिल है, जिन्हें केंद्र सरकार द्वारा जल प्रबंधन की दिशा में नजीर बताते हुए पुरस्कृत किया जा चुका है।
प्रधान सचिव श्री संतोष कुमार मल्ल ने इस मौके पर कहा कि गंगाजल आपूर्ति योजना अपनी तरह की एक अनूठी योजना है, जिसमें गंगा नदी के अधिशेष जल को पाइप लाइन के जरिए ले जाकर बड़े जलाशयों में संरक्षित तथा आधुनिक जल शोधन संयंत्रों में शोधित करने के बाद गया, बोधगया, राजगीर और नवादा शहरों में हर घर पेयजल के रूप में आपूर्ति की जा रही है। इस योजना से पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण उक्त चारो शहरों में पेयजल के लिए भूजल पर निर्भरता समाप्त हुई है। इसी तरह गया जी रबर डैम के निर्माण से विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के निकट फल्गु नदी में सालों भर जल की उपलब्धता सुनिश्चित हुई है। इससे देश-दुनिया से हर साल लाखों की संख्या में गयाजी धाम आने वाले श्रद्धालुओं को स्नान, तर्पण एवं पिंडदान में सुविधा हुई है। उन्होंने कहा यह अपनी तरह का भारत का सबसे लंबा रबर डैम होने के कारण पर्यटकों के लिए आकर्षण का एक प्रमुख केंद्र बन गया है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जल संसाधन विभाग द्वारा कार्यान्वित दोनों योजनाओं में जल प्रबंधन की आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया गया है और पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान रखा गया है।
0 Response to "बेहतर जल प्रबंधन के मामले में नजीर है गंगा जल आपूर्ति और रबड़ डैम योजना : संतोष कुमार मल्ल"
एक टिप्पणी भेजें