असहाय एवं आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों के बीच ह्यूमन राइट्स डिफेंडर ने किया मिठाई वितरण
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 02 नवम्बर ::
ह्यूमन राइट्स डिफेंडर ने असहाय एवं आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों एवं अन्य लोगों मैं समता का भाव दिखाते हुए प्रकाश पर्व दीपावली के अवसर पर मिठाई वितरित किया। उक्त जानकारी ह्यूमन राइट्स डिफेंडर के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार सिन्हा ने दी।
उन्होंने बताया कि किसी भी पर्व त्योहार में बच्चों, असहाय एवं आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के बीच जाकर कोई भी कार्यक्रम करने पर उनलोगों में खुशी देखने को मिलती है और ऐसा ही विगत बुधवार को मिठाई वितरण करते वक्त देखा गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सिन्हा ने बताया है ह्यूमन राइट्स डिफेंडर का प्रयास रहता है कि ऐसे लोगों के बीच जो आर्थिक तंगी, शिक्षा का अभाव या किसी तरह की असुविधा के साथ जिन्दगी गुजर- वसर कर रहा हो, उसके बीच जाकर उनकी की आवश्यकता के अनुसार, पूरी तन्मयता के साथ यथा संभव सहयोग करने का प्रयास करता है और कर रहा है।
उन्होंने बताया कि ह्यूमन राइट्स डिफेंडर जब भी बच्चों एवं अन्य लोगों के बीच पहुंचता है तो उन लोगों में अत्यंत ही खुशी का माहौल देखा जाता है और इस तरह का महौल देखकर ह्यूमन राइट्स डिफेंडर उत्साहित हो कर कर हर्ष और उल्लास के अपना कार्य करता है। ह्यूमन राइट्स डिफेंडर का प्रयास है कि किसी तरह की सुविधा की आवश्यकता हो उसके अनुसार पूरी तत्परता के साथ खड़ा रहता है।
इस अवसर पर ह्यूमन राइट्स डिफेंडर के राष्ट्रीय चिकित्सा पदाधिकारी अंजलि सिन्हा, बिहार प्रदेश अध्यक्ष सूरज कुमार, बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष (निगरानी विभाग) के आशीष कुमार झा सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
ह्यूमन राइट डिफेंडर ऐसे लोगों से जो असहाय, आर्थिक रूप से गरीब और बच्चों को सहायता करना चाहते हैं उनसे अनुरोध करता है कि वे लोग ह्यूमन राइट डिफेंडर के साथ मिलकर मदद करें।
----------
0 Response to "असहाय एवं आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों के बीच ह्यूमन राइट्स डिफेंडर ने किया मिठाई वितरण"
एक टिप्पणी भेजें