26 नवम्बर, 2024 को राजद प्रदेश कार्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर संविधान और उनकी चुनौतियां विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया है: एजाज अहमद
पटना 25 नवम्बर, 2024
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में कल दिनांक 26 नवम्बर, 2024 को संविधान दिवस के अवसर पर संविधान और उनकी चुनौतियां विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया है।
इस आशय की जानकारी देते हुए राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि इस विचार गोष्ठी को प्रो0 मो0 शरीफ डीन, पूर्व प्राचार्य, लाॅ काॅलेज पटना विश्वविद्यालय, पटना, प्रो0 राजीव रंजन डीन, लाॅ काॅलेज, पटना के अलावा राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चैधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री अब्दुलबारी सिद्दिकी, बिहार विधान परिषद के पूर्व उप सभापति डाॅ0 रामचन्द्र पूर्वे, राष्ट्रीय महासचिव श्री बिनु यादव, प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव सहित अन्य गणमान्य नेतागण विचार गोष्ठी को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर पार्टी के प्रमुख नेता, कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे।
0 Response to "26 नवम्बर, 2024 को राजद प्रदेश कार्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर संविधान और उनकी चुनौतियां विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया है: एजाज अहमद"
एक टिप्पणी भेजें