तीन दिवसीय *दिवाली विद MYBharat* कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

तीन दिवसीय *दिवाली विद MYBharat* कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 28 अक्टूबर ::

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत *MYBharat* की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक तीन दिवसीय कार्यक्रम *ये दिवाली MY Bharat के साथ* का शुभारंभ पटना में सोमवार को हुआ। 

इस कार्यक्रम के अंतर्गत आज MY Bharat - नेहरू युवा केन्द्र पटना और कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) बिहार के संयुक्त तत्त्वधान में पटना के खेतान मार्केट  एवं पटना सिटी के कंगन घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

खेतान मार्केट एवं कंगन घाट में CAIT प्रतिनिधि रमेश गांधी एवं अनंत अरोरा  के नेतृत्व में यह स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें वार्ड सं 39 के वार्ड पार्षद राहुल यादव, वार्ड सं 66 के वार्ड पार्षद मनोज कुमार के साथ नेहरू युवा केन्द्र संगठन बिहार के राज्य निदेशक सरवेन्द्र प्रताप सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता मो. कमाल परवेज, राजेश प्रसाद, अनिल यादव, मनोज कुमार सिन्हा, सुजय कुमार पांडे के साथ नेहरू युवा केन्द्र पटना के जिला युवा अधिकारी पामिर सिंह एवं शिवजी राम, सामाजिक एवं युवा केन्द्रित संगठनों से प्रेम कुमार, अर्पणा बाला एवं कृष्ण भूषण सिंह एवं मिश्री लाल साह उपस्थित थे। कंगन घाट पर गंगा महा आरती टीम के राजेश शुक्ला के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

उक्त अवसर पर रमेश गांधी ने कहा कि *"ये दिवाली MY Bharat के साथ"* कार्यक्रम एक अद्भुत पहल है जो समाज के सभी तबके के लोगों को जोड़ता है। अनंत अरोरा ने कहा कि इस तरह के स्वच्छता अभियान समय-समय पर चलते रहना चाहिए, खासकर त्योहारों के अवसर पर, जिससे नागरिक सुविधा बढ़ने के साथ-साथ लोगों में, पर्यावरण में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़े।

राज्य निदेशक सरवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि MY Bharat के माध्यम से सरकार का लक्ष्य है कि युवाओं के साथ साथ विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों को भी जोड़ा जाए, जिससे MY Bharat एक सिंगल विंडो सिस्टम के रूप में उभर कर आ सके।

कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र संगठन के युवा मण्डल के सदस्यों एवं युवा स्वयंसेवक, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के साथ आम नागरिकों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर उत्साहपूर्वक भाग लिया।
                 ------------

0 Response to "तीन दिवसीय *दिवाली विद MYBharat* कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article