द त्रिभुवन स्कूल में दो दिवसीय अंतर विद्यालयी वॉलीबॉल टूर्नामेंट का  भव्य आयोजन

द त्रिभुवन स्कूल में दो दिवसीय अंतर विद्यालयी वॉलीबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन

द त्रिभुवन स्कूल में दो दिवसीय अंतर विद्यालयी वॉलीबॉल टूर्नामेंट का  भव्य आयोजन दिनांक 3 अक्टूबर और 4 अक्टूबर 2024 को किया गया ।जिसमें पटना के 22 प्रतिष्ठित विद्यालय के छात्र-छात्रा प्रतिभागी के रूप में उपस्थित थे। इस विशेष अवसर पर प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती महुआ दास गुप्ता के द्वारा गुब्बारों को आकाश में मुक्त कर  किया गया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या ने प्रतिभागी टीमों को संबोधित किया एवं सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामना दी। उन्होंने यह भी इच्छा जाहिर की बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम ही विजेता बने। खेल प्रेरणा और उत्साह के लिए होता है । प्रतिभागियों से यह भी आवाह्न किया गया कि केवल जीतना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि खेल भावना का प्रदर्शन उतना ही महत्वपूर्ण है।
इस आयोजन में सम्मानित अतिथि के रूप में लायंस क्लब की प्रेसिडेंट श्रीमती विधु उपस्थित थी ।उन्होंने भी प्रतिभागियों को शुभकामना दी और उनका उत्साहवर्धन किया।  
इस टूर्नामेंट में  डी पी एस , बी डी पब्लिक स्कूल, जी डी गोयंका,संत कैरेंस, ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल, डी  वाई पाटील स्कूल , कार्मेल हाई स्कूल आदि का प्रदर्शन बढ़िया रहा।
इस कड़े मुकाबले में  छात्रों (ब्वायज )की टीम में संत कैरेंस  स्कूल और ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल में मुकाबला रहा जिसमें  विजेता संत कैंरेंस स्कूल रहा और उपविजेता  ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल बना ।  
वहीं (गर्ल्स) छात्राओं की टीम में  द त्रिभुवन स्कूल और कार्मेल  के बीच  भी मुकाबला हुआ जिसमें कार्मेल  हाई स्कूल ने बाजी मारी और उसे विजेता घोषित किया गया और द त्रिभुवन स्कूल को उपविजेता का खिताब दिया गया।
टूर्नामेंट आयोजन के बाद विजेता ,उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को  प्राचार्या  श्रीमती महुआ दास गुप्ता द्वारा पुरस्कृत भी किया गया इस अवसर पर  विद्यालय की संयोजिका  महोदया ,शिक्षक -शिक्षिका एवं कॉर्डिनेटर भी उपस्थित थे ।

0 Response to "द त्रिभुवन स्कूल में दो दिवसीय अंतर विद्यालयी वॉलीबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article