संजय गांधी जैविक उद्यान, पटना में मेदांता अस्पताल की तरफ से जू-कर्मियों के लिए निःशुल्क Health Camp का आयोजन किया गया

संजय गांधी जैविक उद्यान, पटना में मेदांता अस्पताल की तरफ से जू-कर्मियों के लिए निःशुल्क Health Camp का आयोजन किया गया

"वन्यप्राणी सप्ताह" के तीसरे दिन दिनांक 04-10-2024 को संजय गांधी जैविक उद्यान, पटना में मेदांता अस्पताल की तरफ से जू-कर्मियों के लिए निःशुल्क Health Camp का आयोजन किया गया, जिसमें पटना जू के कर्मियों ने अपना Free Health Check-Up कराया। तत्पश्चात उद्यान के जू एजुकेशन हॉल में Animal Health Care & Seminar on Nutrition विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें पशु-स्वास्थ्य सलाहकार समिति के अध्यक्ष सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित हुए। साथ ही पद्मश्री सुधा वर्गिज द्वारा नारी गुंजन संस्थान के अनाथ बच्चों को निःशुल्क पटना जू में भ्रमण कराया गया।

इस अवसर पर सत्यजीत कुमार, निदेशक, संजय गाँधी जैविक उद्यान, पटना/डॉ० अली अहमद खान, अध्यक्ष, पशु-स्वास्थ्य सलाहकार समिति, संजय गाँधी जैविक उद्यान, पटना / डॉ० जे० के० प्रसाद, डीन, बिहार वेटनरी कॉलेज, पटना/डॉ० अजित कुमार, पूर्व पशुचिकित्सा पदाधिकारी/डॉ० उदय दत्त कुमार बोस, पशुचिकित्सा पदाधिकारी/डॉ० अमित कुमार, पशुचिकित्सा पदाधिकारी / श्री शशि भूषण प्रसाद, उप निदेशक/श्री आनन्द कुमार, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, जन्तु प्रक्षेत्र / श्री अरविन्द कुमार वर्मा, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, वनस्पति प्रक्षेत्र / मो० आरिफ, जू-बायोलॉजिस्ट इत्यादि मौजूद थे।

0 Response to "संजय गांधी जैविक उद्यान, पटना में मेदांता अस्पताल की तरफ से जू-कर्मियों के लिए निःशुल्क Health Camp का आयोजन किया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article