राज्य स्तरीय (अन्तर्जिला) विद्यालय बालिका बास्केटबाॅल प्रतियोगिता संपन्न

राज्य स्तरीय (अन्तर्जिला) विद्यालय बालिका बास्केटबाॅल प्रतियोगिता संपन्न

बालिका अंडर-14 में पटना तथा बालिका अंडर-17 में गया को खिताब 

पटना की अनुष्का (अंडर-14), गया की खुशी (अंडर-17) तथा पटना की जुडीथ (अंडर-19) को बेस्ट प्लेयर का खिताब।

पटना, 04.10.2024। राज्य स्तरीय (अन्तर्जिला) विद्यालय बालिका बास्केटबाॅल प्रतियोगिता के अंडर-14 का खिताब रोमांचक फाईनल मुकाबले में पटना ने मुजफ्फरपुर को 1 अंकों से हराकर जीता। पटना टीम ने 15 अंक जबकि मुजफ्फरपुर ने 14 अंक हासिल किया। पटना की जीत में कनक (6 अंक) की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जबकि मुजफ्फरपुर की ओर से प्रिति ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने टीम के लिए 4 अंक हासिल किया। 
खेल विभाग, बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला प्रशासन, पटना द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता में शुक्रवार को बालिका अंडर-17 के फाईनल मुकाबले में गया ने मुजफ्फरपुर को 18-2 से हराकर चैम्पियन बनी। गया की खुशी कुमारी फाईनल मैच में विपक्षी टीम पर लगातार अपने बेहतरीन खेल से हावी रही। उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल 10 अंक बटोरे। 
प्रतियोगिता का बेस्ट प्लेयर का खिताब बालिका अंडर-14 वर्ग में पटना की अनुष्का को, बालिका अंडर-17 आयु वर्ग में गया की खुशी कुमारी तथा बालिका अंडर-19 वर्ग में पटना की जुडीथ को दिया गया। 
फाईनल मुकाबले के उपरान्त पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि श्री लोकेश कुमार झा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, पटना ने सभी विजेता टीमों व खिलाड़ियों को ट्राॅफी, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए प्रतियोगिता में शामिल अन्य सभी टीमों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दी। श्री ओम प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी, पटना ने मुख्य अतिथि को हरित पौधा एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री अभिषेक कुमार, एन.आई.एस. प्रशिक्षक-सह-शारीरिक शिक्षा शिक्षक, राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय, पैनाल, पटना ने किया। 
प्रतियोगिता के तकनीकी पदाधिकारी अभिजीत यादव, दीपक कुमार, धीरज रंजन, अमरदीप कुमार, विष्णु कुमान, अनिल कुमार, पियुष कुमार, सोनु कुमार, शशि कुमार एवं रौनित कुमार को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर किरण कुमार झा, धीरेन्द्र पासवान, सुरज कुमार, मो0 अमिरूद्दीन, डब्लु सहित विभिन्न जिलों के प्रशिक्षक, प्रबन्धक के अलावा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

0 Response to "राज्य स्तरीय (अन्तर्जिला) विद्यालय बालिका बास्केटबाॅल प्रतियोगिता संपन्न"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article