कृषि अनुसंधान परिसर पटना में सामूहिक धान कटाई कार्यक्रम
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में दिनांक 18 अक्टूबर 2024 को धान कटाई की शुरुआत की गई | संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास के नेतृत्व में इसे एक विशेष उत्सव ‘सामूहिक धान कटाई’ कार्यक्रम के रूप में मनाया गया | इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी वैज्ञानिकों, कर्मचारियों तथा आईएआरआई पटना हब के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया | निदेशक डॉ. अनुप दास ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य प्रक्षेत्र कर्मियों को प्रोत्साहित करना तथा उनके मनोबल को ऊँचा करना है | साथ ही, आईएआरआई पटना हब के छात्रों एवं अन्य कर्मचारियों के लिए यह ‘धान की कटाई’ का प्रायोगिक प्रशिक्षण भी था | उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से यह संदेश मिलता है कि टीम वर्क में कार्य करने से कठिन से कठिन समस्या का हल आसानी से मिल जाता है|
इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि आज ‘स्वर्ण श्रेया’ धान की कटाई हुई है, जिसकी अवधि 120 दिनों की है | साथ ही, धान की यह किस्म अधिक उत्पादन, सूखा रोधी एवं सीधी बुआई के लिए उपयुक्त है, जिससे किसान लाभान्वित होंगे | कार्यक्रम में लगभग 100 से अधिक लोगों की सहभागिता रही |
0 Response to "कृषि अनुसंधान परिसर पटना में सामूहिक धान कटाई कार्यक्रम"
एक टिप्पणी भेजें