*लोक सेवा प्रदायगी को बेहतर बनाने हेतु राज्य के सभी ग्राम पंचायतों में आरटीपीएस केंद्रों को पूर्णतः क्रियाशील बनाने हेतु चर्चा आयोजित की गई।*
*राज्य के सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन, पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चयनित राज्य के 91 ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा आयोजित कर विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया*
*राज्य के पंचायतों में आयोजित ग्राम सभा में अगले वित्तीय वर्ष हेतु तैयार किए जानेवाले ग्राम पंचायत विकास योजना से संबंधित योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया।*
*राज्य के सभी ग्राम पंचायतों में "एक पेड़ मां के नाम अभियान" के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।*
*लोक सेवा प्रदायगी को बेहतर बनाने हेतु राज्य के सभी ग्राम पंचायतों में आरटीपीएस केंद्रों को पूर्णतः क्रियाशील बनाने हेतु चर्चा आयोजित की गई।*
*सभी ग्राम पंचायतों में पुस्तकालय के अधिष्ठापन, पंचायत विकास सूचकांक, पंचायत सरकार भवन की चाहरदिवारी एवं प्रथम तल पर सभा कक्ष निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी ग्राम सभा में चर्चा का आयोजन किया गया।*
*नशा मुक्ति, बाल विवाह पर रोक एवं दहेज प्रथा पर प्रतिबंध हेतु जागरूक करने के लिए ग्रहण समेत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।*
*पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राज्य में विशेष ग्राम सभा हेतु चयनित 91 पंचायतों में वरिष्ठ नागरिकों ने साझा किए अपने अनुभव।*
आज दिनांक 02.10.2024 को निदेशक, पंचायती राज विभाग, बिहार के निदेशानुसार राज्य के सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें अगले वर्ष वित्तीय वर्ष हेतु तैयार किए जानेवाले ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) से संबंधित योजनाओं पर चर्चा की गई। निदेशक, पंचायती राज विभाग के निदेशानुसार बिहार में ग्राम पंचायत विकास योजना को व्यापक, भागीदारी एवं अभीसृत बनाने हेतु सभी लाइन विभागों के पदाधिकारियों ने भी ग्राम सभा में हिस्सा लिया तथा अपने –अपने विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों को शामिल करने हेतु योजना निर्माण की दिशा में कार्य करना सुनिश्चित किया। पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राज्य में विशेष ग्राम सभा आयोजित करने हेतु राज्य में 91 पंचायतों का चयन किया गया था। इन ग्राम पंचायतों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों ने अपने अनुभव साझा किए।
राज्य के सभी ग्राम पंचायतों में "एक पेड़ मां के नाम अभियान" के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके साथ ही पंचायत सरकार भवन की चाहरदिवारी एवं सभा कक्ष, लोक सेवा प्रदायगी को बेहतर बनाने हेतु सभी ग्राम पंचायतों में आरटीपीएस काउन्टर को पूर्णतः क्रियाशील बनाने, सभी ग्राम पंचायतों में पुस्तकालयों का अधिष्ठापन, पंचायत विकास सूचकांक जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर पर नशा मुक्ति, बाल विवाह निषेध एवं दहेज प्रथा पर प्रतिबंध हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए शपथ ग्रहण तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए।
0 Response to " *लोक सेवा प्रदायगी को बेहतर बनाने हेतु राज्य के सभी ग्राम पंचायतों में आरटीपीएस केंद्रों को पूर्णतः क्रियाशील बनाने हेतु चर्चा आयोजित की गई।* "
एक टिप्पणी भेजें