*छठ की तैयारी को लेकर बढ़हवा घाट पर पदाधिकारियों के साथ नगर आयुक्त की समीक्षा बैठक आयोजित*

*छठ की तैयारी को लेकर बढ़हवा घाट पर पदाधिकारियों के साथ नगर आयुक्त की समीक्षा बैठक आयोजित*

*कार्य में लापरवाही पाए जाने पर 6 संवेदक पर स्पष्टीकरण एवं कार्रवाई का निर्देश*

पटना-  19 अक्टूबर  2024

पटना नगर निगम द्वारा छठ महापर्व की तैयारियों की वस्तु स्थिती के जांच के पदाधिकारी एवं घाट संवेदक के साथ बढ़हवा घाट पर बैठक का आयोजन किया गया। नगर आयुक्त द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी एवं अभियंताओं के साथ घाट की वस्तु स्थिती, संवेदकों की चुनौतियों, जवाबदेही एवं ससमय तैयारी की रूप रेखा पर संवेदकों से रिपोर्ट मांगी गई। 
कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा घाट का निरीक्षण कर प्रतिदिन रिपोर्ट उपलब्ध करवाएंगे। 

*बैठक के दौरान दिए गए निर्देश*

- सैंड बैग घाट के अनुसार उपलब्ध करवाया जाएगा। इसकी संख्या भी संवेदक बताएंगे। 
- लाइट की प्रतिदिन निगरानी करने, तार की जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। 

- एप्रोच रोड का निर्माण ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

- साइनबोर्ड के और कपड़े से मार्किंग, लाइट की समुचित व्यवस्था,  सेल्फी प्वाइंट के निर्माण के लिए निर्देश दिया गया। 

*लापरवाही करने वाले 6 संवेदक पर स्पष्टीकरण*
कार्य में लापरवाही पाए जाने पर कृष्णा घाट, रानी घाट, काली घाट, बंसी घाट, रौशन घाट एवं घाघा घाट के संवेदक को स्पष्टीकरण दिया गया। इन घाटों पर पदाधिकारियों के जांच के दौरान मिट्टी की सफाई, लेबर की संख्या की कमी पाई गई। इसके अतिरिक्त इनमें से कई संवेदक समीक्षा बैठक में भी उपस्थित नहीं हुए। कार्य संतोषजनक नहीं होने पर  *48 घंटे के अंदर निविदा रद्द कर दूसरे संवेदक को कार्य सौंपा जाएगा।*

इस दौरान बैठक में पाटलिपुत्र, बांकीपुर, पटना सिटी, अजीमाबाद सहित सभी घाटों के संवेदक उपस्थित रहे।

0 Response to "*छठ की तैयारी को लेकर बढ़हवा घाट पर पदाधिकारियों के साथ नगर आयुक्त की समीक्षा बैठक आयोजित*"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article