स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत चित्रकला प्रतियोगिता
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में दिनांक 01 अक्टूबर 2024 को ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान 2024 के तहत एस. एच. इंग्लिश मॉडल स्कूल, फुलवारीशरीफ, पटना के प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | उक्त प्रतियोगिता में 10 विद्यार्थियों सहित दो शिक्षिकाओं की सहभागिता रही | कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को स्वच्छता के बारे जानकारी देकर उन्हें जागरूक बनाना था | सभी विद्यार्थियों को डॉ. रजनी कुमारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं सह-अध्यक्ष, स्वच्छता अभियान समिति द्वारा सम्मानित किया गया | यह कार्यक्रम संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास की देख-रेख में आयोजित हुई, जिसमें डॉ. धीरज कुमार सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक ने मुख्य रूप से समन्वय कार्य किया |
0 Response to "स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत चित्रकला प्रतियोगिता"
एक टिप्पणी भेजें